
मुंबई: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर पहुंच गई है। दोस्ती और दुश्मनी के समीकरण बहुत तेजी से बदल रहे हैं। विवियन डीसेना के खिलाफ साजिश रचते उनके ही अपने दोस्त ईशा सिंह और अविनाश का पर्दाफाश हुआ है। उन्हें लग रहा था कि उनकी यह प्लानिंग काम करेगी लेकिन जैसे ही विवियन के खिलाफ साजिश रचने की उनकी क्लिप सामने आई, लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब इसी पर अली गोनी ने भी रिएक्ट किया है। अली गोनी विवियन को बिग बॉस 18 का विनर बता रहे हैं। हालांकि वह खिताब जीत पाते हैं या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान घर वालों को नॉमिनेटेड कंटेंस्टेंट्स को बचाने का मौका मिला था। इस दौरान ईशा ने अविनाश को विवियन की फोटो दी थी, जो बाद में रिजेक्ट हो गई, लेकिन ये पता चला कि असली प्लानिंग कुछ और थी। क्योंकि इन्होंने जो बातचीत की थी वह कमरे में कैद हो गई है, जिससे यह पता चला कि दोनों मिलकर विवियन के खिलाफ साजिश रची थी। वह विवियन को बचाना नहीं बल्कि बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- बॉबी देओल ने ‘धरम वीर’ में काम करने के लिए धर्मेंद्र से मांगी थी फीस…
बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुके अली गोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईशा और अविनाश के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, यह लोग कैसे भूल जाते हैं कि यह शो बाहर वालों के लिए है, जनता सब देख रही है, विवियन भाई विनर हो आप। यह यह वीडियो विवियन के इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है। जिसमें उनके पानी में तैरती विवियन की फोटो को देखकर अविनाश कहते हैं भाई आप डूब रहे हो, तो ये सुनकर ईशा हंसती हुई दिखाई देती हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस का विनर कौन होगा यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन अली गोनी का समर्थन विवियन को मिल रहा है। अली गोनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उनके फैंस का समर्थन विवियन को मिलेगा तो विवियन को नॉमिनेशन के बाद बेघर होने से बचने में मदद मिलेगी।






