अनुष्का शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anushka Shetty Social Media Break: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने उनके फैंस को काफी सोचने पर मजबूर कर दिया है। अनुष्का ने हाथ से लिखा एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘घाटी’ को मिले प्रतिक्रिया और अपने भविष्य की योजना को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि अब वे सोशल मीडिया से दूरी बनाने जा रही हैं ताकि जिंदगी की असली खुशियों से जुड़ सकें।
दरअसल, अनुष्का ने काफी इमोशनल नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “दुनिया से रिकनेक्ट करने के लिए और स्क्रोलिंग से आगे बढ़कर… ब्लू लाइट से कैंडल लाइट तक… मैं सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं ताकि असली दुनिया से कनेक्ट कर सकूं। स्क्रोलिंग छोड़कर उन कामों में लग जाऊं, जहां से हम सभी ने असल में शुरुआत की थी। जल्द ही आपसे मिलूंगी, अपनी स्टोरीज और अपने प्यार के साथ। हमेशा मुस्कुराते रहिए। लव, अनुष्का शेट्टी।”
इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “लव… हमेशा हमेशा।” फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दिए। एक फैन ने लिखा, “आपने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं स्वीटी। आपको फिर से लेडी सुपरस्टार के रूप में चमकते देखना है। ब्रेक लो, मजबूत बनो और फिर धमाकेदार वापसी करो।” वहीं एक अन्य फैन ने अपील की कि अनुष्का किसी बेहतरीन डायरेक्टर के साथ काम करें ताकि उनकी काबिलियत और भी निखर सके।
अनुष्का की फिल्म ‘घाटी’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते में भारत में करीब 6.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुडी ने किया था और अनुष्का ने विक्रम प्रभु के साथ लीड रोल निभाया था। फिल्म को मिली प्रतिक्रियाएं ठीक-ठाक मानी गईं, जिससे अनुष्का शेट्टी ने खुद सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- ‘आपने तो मसाला लगाया…’ सुप्रीम कोर्ट से कंगना रनौत को झटका, किसान आंदोलन केस में नहीं मिली राहत
इसके अलावा, अनुष्का शेट्टी जल्द ही एक नई हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘कतनार’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म उनके मलयालम सिनेमा में डेब्यू के रूप में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फैंस को उनके इस नए प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुष्का कब और किस तरह से फिर से अपने फैंस से जुड़ती हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को समय देने का फैसला किया है।