कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहे अश्लील डांस पर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का फूटा गुस्सा
Anuradha Paudwal: देश में चल रही कांवड़ यात्रा के नाम पर हो रहे मजाक पर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान महिलाएं अश्लील डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए अनुराधा पौडवाल ने लिखा यह नॉनसेंस बंद कीजिए। अनुराधा पौडवाल के कमेंट के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उस वीडियो पर अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आए हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहे अश्लील डांस का मुद्दा काफी समय से उठाया जा रहा है, कुछ समय पहले ट्रैक्टर पर चढ़कर डांस करते हुए महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे हम लोग नाम के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया था और अपील की गई थी की कावड़ यात्रा के दौरान ऐसे अश्लील डांस और नशा पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सैयारा की आंधी में क्या पार लगेगी सन ऑफ सरदार 2 की नैया? पहले दिन क्या होगा हाल
ट्विटर पर ऐसे ढेर सारे वीडियो मौजूद है, जहां कांवड़िए अश्लील डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं और मंच पर बार-बार बालाएं अजीब नृत्य कर रही हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब आपत्ति जताई है। इसी बीच अब एक और नया वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर अनुराधा पौडवाल और कवि सौरभ जैन सुमन में आपत्ति जताई है। अनुराधा पौडवाल ने वीडियो के कमेंट में लिखा है कि इस नॉनसेंस को बंद करो।
ये भी पढ़ें- शॉर्ट्स पहनकर लिया काली मां का रूप, पायल मलिक को मांगनी पड़ी माफी
क्या यही है धर्म?
नहीं सनातन के भाल पर ये कलंक है। क्या कर रहे हैं हम सोचा कभी? हमारे भगवानों के कार्टून बनाकर सड़कों पर घुमाते हैं लोग। जो चाहे बदन को नीला करे और नकली सांप लपेटकर बन जाए शिव? शिव कौन हैं पहले जान तो लीजिए। अभी एक भजन सुना भजन तो क्या ही कहूं बस शर्म आ गई सुनकर।… pic.twitter.com/pQMEgGpJA3— Saurabh Jain✍️ (कवि सौरभ जैन सुमन) (@saurabhjsuman) July 22, 2025
कवि सौरभ जैन सुमन ने सवाल उठाया है कि क्या यही है धर्म? नहीं सनातन के फल पर ये कलंक है। आगे उन्होंने लिखा है क्या कर रहे हैं हम? सोचा कभी हमारे भगवान के कार्टून बनाकर सड़कों पर घूमते हैं। लोग जब चाहे बदन को नीला करें और नकली सांप लपेटकर बन जाए शिव, शिव कौन हैं? पहले यह तो जान लीजिए। अभी एक भजन सुना भजन तो क्या ही कहूं बस शर्म आ गई सुनकर। शब्द थे “गौरा तेरा आशिक खड़ा पर्वत पे आजा नाच ले भोले संग…” उफ्फ क्या कर रहे हो भाई? कोई लगाम नहीं कोई रोकटोक नहीं। जिसका जो मन आए वो गाए जिसको अश्लील डांस करना है करे। नहीं। किसी को आगे आना होगा। इस समय प्रदेश की कमान एक संत के हाथों में है।
आगे उन्होंने लिखा मैं माननीय मुख्यमंत्री से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे अश्लील डांसों पर, भजनों पर बैन लगाएं। कांवड़ यात्रा इस समय गृहस्थों का सबसे बड़ा तप है। असल कांवड़िया न कहीं मुफ्त का खाता है न हुड़दंग करता है वो तो शिव का स्वरूप होता है। शाश्वत शिव का।ये बड़े बड़े स्पीकर लगाकर हुड़दंग करना, किसी को भी पीटना, अश्लील हरकतें करना ये सब धर्म नहीं। एक संविधान इस धर्म यात्रा का भी निर्धारित होना आवश्यक है। जो केवल आप कर सकते हैं बाबा जी। कृपया ध्यान दीजिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहे अश्लील डांस पर बैन लगाएं।