पायल मालिक ने मांगी माफी, काली मां का रूप धारण करना पड़ा महंगा
Payal Malik Apologized for Kaali Maa Avatar: युट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने अपने एक पुराने वीडियो के लिए अब हाथ जोड़कर माफी मांगी है और कहा है कि उनसे यह बड़ी गलती हो गई है और साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वह इस तरह की गलत ही ना दोहराएं। पायल मलिक ने कुछ दिनों पहले काली मां का रूप धारण किया था उस वीडियो की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई और अब वह उसके लिए माफी मांग रही है, लेकिन लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में है कि भगवान का रूप धारण करना लोगों की भावना को कैसे आहत कर सकता है, तो चलिए जानते हैं पायल ने वीडियो में गलती क्या की थी?
पायल ने खुद माफी वाले वीडियो में जानकारी दी है कि काली मां का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया से हटा दिया है। उस वीडियो में वह काली मां के अवतार में नजर आ रही थी। उन्होंने काली मां के रूप में गजब का मेकअप किया हुआ था। उनके प्रशंसक उनके काली मां के रूप की तारीफ कर रहे थे, उन्होंने वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिससे लोगों की भावना आहत हो। यही कारण है कि पायल के बचाव में उनके फैंस नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अहान पांडे की सैयारा हिट हुई या फ्लॉप? देखें 5 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
पायल के प्रशंसकों ने कमेंट में लिखा है, माफी मांगने की जरूरत क्या है? आपने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसके लिए आपको माफी मांगनी पड़े। आपने अपनी बेटी की इच्छा पर काली मां का रूप धारण किया था और भगवान का रूप धारण करना कोई गलत बात नहीं है। लेकिन पायल पर लोगों ने गुस्सा क्यों किया इसकी एक अलग वजह है।
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ में बनी है पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, जानिए कैसी मिलेगी ओपनिंग
पायल ने अपने सोशल मीडिया से काली मां का अवतार धारण किए हुए वह वीडियो हटा दिया है, लेकिन उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। वीडियो की शुरुआत में पायल काली मां का मुकुट अपने सिर के ऊपर उठाए हुए नजर आ रही हैं और उसे समय उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है और इसी वजह से लोगों का गुस्सा पायल के ऊपर भड़का कि वह शॉर्ट ड्रेस पहनकर काली मां का रूप कैसे ले सकती हैं? वह भगवान की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है। इस तरह का आरोप भी पायल पर लगने लगा और इसीलिए अब पायल ने माफी मांगी है और अपनी गलती को स्वीकार किया है।
पायल का सोशल मीडिया पर जब विरोध हुआ तो यूजर्स ने भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके अलावा पायल द्वारा काली मां का अवतार धारण करने पर शिवसेना हिंद नाम का संगठन भड़क उठा और संगठन की तरफ से पायल की हरकत को शर्मनाक बताया गया। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि यूट्यूबर के पत्नी की हरकत की वजह से धार्मिक भावना आहत हुई है।