सैयारा के सामने क्या होगा अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का हाल
Son Of Sardaar 2 Opening Collection Estimate: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को परम सुंदरी और सरजमीन फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। मतलब मुकाबला तीन फिल्मों के बीच था, लेकिन अब यह फिल्म 1 अगस्त को धड़क 2 फिल्म के साथ रिलीज होगी।
सैयारा की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की वजह से सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है ऐसी खबर सामने आ रही है। चलिए जानते हैं सन ऑफ सरदार 2 को कैसी ओपनिंग मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- शॉर्ट्स पहनकर लिया काली मां का रूप, पायल मलिक को मांगनी पड़ी माफी
सन ऑफ सरदार 2 फिल्म के बजट की अगर बात करें तो यह फिल्म करीब 150 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 300 करोड़ से अधिक का कारोबार करना होगा। मौजूदा हालात को देखकर इसकी उम्मीद कम ही है।
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ में बनी है पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, जानिए कैसी मिलेगी ओपनिंग
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की यह फिल्म अच्छे खासे बजट में बनकर तैयार हुई है, लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से कम का ही कारोबार कर पाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि सन ऑफ सरदार 2 फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच वह उत्सुकता नहीं बन पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। क्योंकि फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पांस मिला है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज कम देखने को मिल रहा है।
अजय देवगन की फिल्मों के सीक्वल के ट्रैक रिकार्ड की अगर बात करें तो वह अच्छा रहा है, लेकिन सन ऑफ सरदार 2 को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिलेगी। यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित होने नहीं जा रही है। वैसे फिल्म मेकर्स की तरफ से फिल्म को पोस्टपोन किए जाने का फैसला अच्छा था। 18 जुलाई को रिलीज हुई 3 फिल्मों में से सैयारा को छोड़कर बाकी दो फिल्मों का हश्र क्या हुआ यह किसी से छिपा नहीं है। उम्मीद है कि धड़क 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के बाद अजय देवगन की फिल्म को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं।