अनुराधा पौडवाल (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर रहीं अनुराधा पौडवाल आज 70 साल की हो गई हैं। अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को मुंबई के एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अनुराधा का असली नाम अलका नाडकर्णी है। अनुराधा ने करियर की शुरुआत फिल्मों में नहीं बल्कि रेडियो प्रोग्राम से की थी। इसके बाद अनुराधा ने साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया की फिल्म अभिमान से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
अभिमान में गाने के बाद अनुराधा पौडवाल के हुनर को इंडस्ट्री समझ गई थी। बैक टू बैक अनुराधा को फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। एक दौर था, जब लगभग हर फिल्म में अनुराधा का गाना होता था। हालांकि, अनुराधा पौडवाल लंबे समय से सिंगिंग से दूर हैं। आखिरी बार अनुराधा पौडवाल ने साल 2006 में आई फिल्म जाने होगा क्या में गाने गाए थे। इसके बाद 15 साल से तो फिल्मों से वह पूरी तरह दूर हैं।
ये भी पढ़ें- सिंघम अगेन के रिलीज से पहले अजय देवगन ने की नई ‘नाम’ की घोषणा
अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने गाना नहीं छोड़ा। वह अभी भी गाना गाती है, लेकिन सिर्फ भक्ति गाने ही। अनुराधा पौडवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि वह इंटस्ट्री के बदलते स्वरूप में वह बदल नहीं गई। इस वजह से उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया। उन्हें अब फिल्मों के गाने पहले की तरह मीठे नहीं लगते। उन्हें अब वैसा आनंद भक्ति गानो से मिलता है।
अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। सिंगर के पति भू म्यूजिक कंपोजर थे। वह एसडी बर्मन के असिस्टेंट हुआ करते थे। अनुराधा और अरुण पौडवाल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आदित्य और कविता है। कहा जाता है कि अरुण पौडवाल की असमयिक मौत हो जाने के बाद अनुराधा और गुलशन कुमार के बीच बॉन्डिंग बढ़ गई थीं। अनुराधा ने 10 साक से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम किया था।
ये भी पढ़ें- ‘अमी जे तोमर 3.0’ परफॉरमेंस के दौरान स्टेज पर गिर पड़ीं विद्या बालन