
'ये क्या हो रहा है?' सीरियल 'अनुपमा' के सेट से बॉडी डबल की तस्वीर वायरल, रुपाली गांगुली हुईं ट्रोल
Rupali Ganguly Body Doble In Anupamaa: सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में इस समय गौतम और माही की शादी को लेकर एक के बाद एक कई ट्विस्ट आ रहे हैं। अनुपमा इस शादी की खबर से परेशान है और परिवार भी उलझन में है। माना जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में शाह हाउस में बड़ा हंगामा होने वाला है, जहाँ वसुंधरा अनुपमा के परिवार को खूब जलील करेगी। इसी बीच, सीरियल ‘अनुपमा’ से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद फैंस ने मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस विवाद की वजह से लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गई हैं।
पूरा मामला सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट से वायरल हुई एक तस्वीर से जुड़ा है। यह तस्वीर गौतम और माही के संगीत समारोह के दौरान हुए झगड़े की बताई जा रही है, जिसमें अनुपमा और वसुंधरा का परिवार आपस में लड़ाई करता नजर आ रहा है।
वायरल हो रही इस तस्वीर में शो के लगभग सभी मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं। लेकिन, तस्वीर के कोने में एक ऐसी औरत दिखाई दे रही है, जिसका साड़ी पहनने का तरीका और हेयरस्टाइल अनुपमा (रुपाली गांगुली) जैसा ही है, लेकिन वह रुपाली गांगुली नहीं हैं। यह तस्वीर देखते ही फैंस ने तुरंत पहचान लिया कि सीरियल ‘अनुपमा’ के लिए रुपाली गांगुली की जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Why always there is her body, double why she is not shooting with cast every time??? #anupama #anupamaa #upma #RupaliGanguly pic.twitter.com/q8DDVpBkU3 — AK (@AK02_2002) November 4, 2025
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, और फैंस ने तुरंत सीरियल के मेकर्स को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब रुपाली गांगुली की बॉडी डबल की तस्वीरें वायरल हुई हैं, लेकिन इस बार फैंस का गुस्सा ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: अंगद ने छोड़ी शादी की रस्में, मिताली को छोड़ वृंदा के पास भागा
बॉडी डबल के इस्तेमाल पर फैंस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने वायरल तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मुझे एक बात नहीं समझ आती कि रुपाली गांगुली कास्ट के साथ हमेशा बॉडी डबल का क्यों इस्तेमाल करती हैं। रुपाली गांगुली खुद शूटिंग का हिस्सा क्यों नहीं होती हैं।” फैंस का मानना है कि महत्वपूर्ण सीन में लीड एक्टर का खुद मौजूद न होना दर्शकों के साथ धोखा है और इससे सीरियल की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े होते हैं।
जहां मेकर्स और रुपाली गांगुली की तरफ से इस बॉडी डबल के इस्तेमाल को लेकर कोई सफाई नहीं आई है, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोलिंग की है। फैंस ने मांग की है कि ऐसे सीन में, जहाँ कहानी में इमोशनल या बड़े झगड़े हों, वहाँ मुख्य कलाकार को मौजूद रहना चाहिए।






