रूपाली गांगुली, ईशा वर्मा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Rupali Ganguly Statement: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल विवादों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ चल रहा विवाद पिछले साल नवंबर 2024 से चर्चा में है, जब रूपाली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। यह केस दो हिस्सों में बंटा हुआ है, पहला सिविल डिफेमेशन सूट जो हाई कोर्ट में चल रहा है और दूसरा क्रिमिनल डिफेमेशन कम्प्लेंट जो मुंबई के अंधेरी कोर्ट में सुनवाई के चरण में है।
ताजा अपडेट के मुताबिक, कुछ दिन पहले रूपाली गांगुली अपनी वकील सना रईस खान के साथ अंधेरी कोर्ट पहुंचीं। कोर्ट परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में सना, जो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुकी हैं, ने बताया कि हाई कोर्ट में दायर सिविल डिफेमेशन केस में उन्हें इंटरिम रिलीफ मिल चुकी है। वहीं, अंधेरी कोर्ट में चल रहे क्रिमिनल डिफेमेशन केस में रूपाली ने अपना विस्तृत बयान दर्ज कराया।
सना रईस खान ने कहा, “रूपाली ने कोर्ट में विस्तार से बताया कि कैसे उन्होंने एक ट्रॉमैटिक अनुभव झेला है। किस तरह उनकी छवि को जानबूझकर खराब किया गया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया। यह सब उन्होंने जज के सामने रखा।”
रूपाली गांगुली का कहना है कि यह विवाद सिर्फ उनकी मानसिक शांति को प्रभावित नहीं कर रहा, बल्कि उनकी सार्वजनिक छवि पर भी गहरा असर डाल रहा है। अपने बेहतरीन अभिनय और साफ-सुथरी इमेज के लिए पहचानी जाने वाली रूपाली मानती हैं कि यह मामला उनके करियर के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
गौर करने वाली बात है कि रूपाली इस समय स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभा रही हैं। शो में उनका किरदार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसकी वजह से वह लंबे समय से टीआरपी चार्ट्स में टॉप पोजीशन पर बनी हुई हैं। ‘अनुपमा’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस और इमोशनल कनेक्ट ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने बहनों संग मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, सोशल मीडिया पर छाया फैमिली VIDEO
अब देखना होगा कि कोर्ट में चल रहे इन दोनों मामलों का फैसला कब और किस पक्ष में आता है। फिलहाल, रूपाली गांगुली के फैन्स सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में खड़े हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही इस कानूनी लड़ाई से बाहर निकलकर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में शांति पा सकें।