
अनुपमा में अंश बनेगा घर जमाई
Anupama Update: टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर ड्रामा और इमोशंस से भरपूर मोड़ लेने जा रहा है। कहानी में अब ईशानी, अंश, ख्याति और अनुपमा के बीच कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। जहां अनुपमा अपनी बेटी ईशानी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर शाह परिवार के भीतर संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा होने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में अंश की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है, जो उसकी खुशियों को पूरी तरह बिखेर देगा।
अनुपमा में बीते एपिसोड में देखा गया कि पाखी ने अनुपमा को वरुण की सच्चाई बताई थी। इसके बाद अनुपमा ने वरुण को सबक सिखाने की ठान ली है। अब जब ईशानी को होश आ गया है, तो अनुपमा उससे वादा करती है कि वो उसे न्याय दिलाकर ही दम लेगी। ईशानी की हालत देखकर अनुपमा पूरी तरह टूट चुकी है लेकिन उसने अपने हौसले नहीं छोड़े हैं।
भाईदूज के मौके पर शाह हाउस में राजा की एंट्री होगी। राजा को देखते ही परी आग बबूला हो जाएगी और ईशानी के साथ उसका नाम जोड़कर बातें कहने लगेगी। परी के ऐसे व्यवहार से राजा का दिल टूट जाएगा और वो वहां से चला जाएगा। इसके बाद ईशानी और परी दोनों भावुक हो जाएंगी, और अनुपमा उन्हें संभालने की कोशिश करेगी। उधर, ख्याति के मन में जलन और गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अंश को बिजनेस में जिम्मेदारी मिलते ही ख्याति साजिश रचने लगती है। वह पराग को उकसाती है कि अब वक्त आ गया है जब उसे जायदाद का बंटवारा कर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अंगद करेगा मिताली का पर्दाफाश, मिहिर और तुलसी के रिश्ते में बढ़ेगी दरार
पराग भी ख्याति की बातों में आकर भाईदूज के दिन बंटवारे की घोषणा कर देता है। जैसे ही पराग बंटवारे की बात करता है, अंश आग बबूला हो जाता है। इसी बीच वसुंधरा भी आग में घी डालते हुए अंश को ताने मारती है कि माही को प्रॉपर्टी देना सही फैसला है। अंश ये सुनकर चौंक जाता है और घर में माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। भाईदूज के दिन जब माही अंश का टीका करने बैठती है, तभी अंश पूरे परिवार के सामने माही और गौतम के रिश्ते की बात उछाल देता है। अंश का ये कदम पूरे शाह परिवार को हिला देता है। पराग गुस्से में आगबबूला हो जाता है और अनुपमा एक बार फिर टूटती नजर आती है।






