
अंगद करेगा मिताली का पर्दाफाश
KSBKBT 2 Spoiler: टीवी का सबसे पॉपुलर ड्रामा सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने वाला है। शो में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बार कहानी का फोकस है अंगद, मिताली और वृंदा के बीच बढ़ते ड्रामे पर। शादी से ठीक पहले अंगद का श्मशान घाट जाना और वहां से मिताली के बारे में बड़ा सच सामने आना, कहानी को एक नए मोड़ पर ले जाएगा।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद को मिताली के व्यवहार पर शक हो जाता है। वह उसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए आधी रात को श्मशान घाट पहुंच जाता है। वहां जो कुछ होता है, वह उसे झकझोर कर रख देता है। अंगद को पता चलता है कि मिताली “भू” बनकर सभी को बेवकूफ बना रही है। यह जानकर वह समझ जाता है कि मिताली उसकी जिंदगी में सिर्फ स्वार्थ के लिए आई है।
सच्चाई सामने आने के बाद अंगद फैसला करता है कि वह मिताली से शादी नहीं करेगा। वह तुरंत तुलसी के पास पहुंचकर सारी बात बताता है और यह भी कहता है कि वह मिताली से नहीं बल्कि वृंदा से शादी करना चाहता है। इस फैसले के साथ ही सीरियल की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। अब कहानी रोमांटिक मोड़ लेगी। वृंदा अंगद के ऑफिस आना शुरू करेगी और दोनों के बीच नैन मटक्का शुरू हो जाएगा। अंगद की फ्लर्टिंग देखकर वृंदा हैरान रह जाएगी, लेकिन धीरे-धीरे वह भी उसके प्रति नरम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली: द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाका, जानें दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई
तुलसी को जब अंगद और वृंदा की बढ़ती करीबियों का पता चलता है, तो वह मिहिर का इंतजार किए बिना ही उनकी शादी करवाने का फैसला लेती है। रातों-रात तुलसी दोनों की शादी करा देती है और इस तरह वृंदा, तुलसी के घर की बहू बन जाती है। जब मिहिर को इस बात का पता चलता है, तो वह गुस्से में तुलसी पर बरस पड़ता है। वह आरोप लगाता है कि तुलसी खुद अपने रिश्ते को तोड़ने में लगी हुई है। मिहिर की बातें सुनकर तुलसी टूट जाती है, और यहीं से दोनों के बीच नया विवाद शुरू हो जाता है।






