अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब लेटेस्ट प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। दरअसल, मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा की सारी कोशिशें आखिरकार रंग लाती हैं और लीला बा अंश और प्रार्थना की शादी के लिए अपनी मंजूरी दे देती हैं।
वहीं अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि लीला झूमती हुई आंगन में आती हैं और सभी के सामने ये ऐलान करती हैं कि उन्हें ये रिश्ता मंजूर है और अब शादी की तैयारियां तुरंत शुरू होनी चाहिए। सभी घरवाले खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन अनुपमा को लीला की अगली बात सुनकर गहरा झटका लगता है। लीला कहती हैं, “हम कल ही अंश का रिश्ता लेकर प्रार्थना के घर जा रहे हैं।”
यह बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है, क्योंकि उसे यह अंदाजा भी नहीं था कि सब कुछ इतनी जल्दी होगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि बापूजी और लीला जब कोठारी निवास की तरफ बढ़ते हैं, तो अनुपमा उनके पीछे-पीछे चलती है। इस दौरान उसके चेहरे पर चिंता और भय साफ नजर आता है।
अनुपमा का यह डर उसका बीता हुआ कल है, जिसे उसने अब तक भुलाने की कोशिश की थी। कोठारी परिवार से मिलने का मतलब है उन लोगों का सामना करना, जिनसे उसका अतीत जुड़ा है और वो राही, ख्याति, माही, वसुंधरा और पराग हैं।
ये भी पढ़ें- नोट इकट्ठा करने की बजाय मैंने… फ्रेंडशिप डे पर अनुपम खेर ने लिखा भावुक पोस्ट
प्रोमो में अनुपमा को इन सभी की कल्पना करते हुए दिखाया गया है, जहां वह सोचती है कि अगर वह इनसे मिली तो कैसे रिएक्ट करेंगी। अनुपमा के पास कई सवालों के जवाब नहीं हैं, लेकिन वह जानती है कि अब पीछे हटने का वक्त नहीं है। उसे हर हाल में अंश और प्रार्थना की शादी को अंजाम तक पहुंचाना है।
इसके बाद अनुपमा कोठारी निवास जाती है और वहां राही उसे देखकर भड़क जाती है, तब अनुपमा कहती है कि यहां मैं तेरी मां बनकर नहीं, बल्कि अंश की मां अनु मां बनकर आई हूं और फिर लीला उन्हें सगुन का समान देती है लेकिन मोटी वो सारा समान फेंक देती हैं।