अनुपमा की कब्र खोद रही है सरिता ताई! सोनू को जेल भेजने के बाद अनुपमा को मिलेगा सबसे बड़ा धोखा
Anupamaa Upcoming Twist: लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को ड्रामा और धोखे का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है। अनुपमा, जो इस समय अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को दरकिनार कर प्रकाश भाऊ को जेल भेजने की धुन में है, उसे जल्द ही अपने ही करीबी लोगों से भयंकर विश्वासघात का सामना करना पड़ेगा। यह विश्वासघात किसी और ने नहीं, बल्कि सरिता ताई ने किया है, जो प्रकाश भाऊ की खबरी निकली है। सरिता ताई की वजह से अनुपमा के सभी प्लान बार-बार फेल हो रहे हैं, जिससे कहानी में एक बड़ा बवाल मचने वाला है।
सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुपमा लगातार प्रकाश को जेल भिजवाने के लिए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच, गिरिजा अनुपमा को भाग जाने की सलाह देती है, लेकिन अनुपमा फैसला करती है कि वह गिरिजा को सोनू से बचाकर ही दम लेगी। आने वाले एपिसोड में अनुपमा गिरिजा को छिपाएगी, लेकिन सोनू उसे खोज निकालेगा। इस पर अनुपमा सारी हदें पार करते हुए सोनू को दबोचकर उसकी धुलाई करेगी और उसे जेल तक भिजवा देगी। सोनू के जेल जाते ही प्रकाश की हालत ख़राब हो जाएगी।
सोनू को जेल भिजवाने के बाद, अनुपमा को अपने ही घर के लोगों पर शक होने लग जाएगा, खासकर तब जब राही का किडनैप हो जाएगा। अनुपमा को जल्द ही यह पता चलेगा कि उसकी लंका का दहन करने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी सरिता ताई है, जो प्रकाश भाऊ के लिए काम कर रही है। सरिता ताई ही वह शख्स है जो अनुपमा के साथ रहकर सारी गुप्त जानकारी प्रकाश भाऊ तक पहुंचा रही थी, जिसकी वजह से राही रिकॉर्डिंग करते समय एक्सपोज हो गई। सरिता ताई की पोल ज़माने के सामने खुलने से शाह हाउस में बड़ा हंगामा मचेगा।
ये भी पढ़ें- समोसे के साथ चटनी नहीं खाते सनी देओल, ‘अच्छा खाओ स्वस्थ रहो’ वीडियो पर मजे ले रहे लोग
एक और बड़ा संकट राजा और परी की शादीशुदा ज़िंदगी पर मंडरा रहा है। ईशानी शाह हाउस में आते ही सबसे पहले राजा पर डोरे डालना शुरू कर देगी। ईशानी राजा को उनके पुराने प्यार की याद दिलाएगी, जिससे राजा और परी की शादी पर खतरा मंडराने लगेगा। यह नया ट्रैक दर्शकों को इमोशनल ड्रामा की एक नई खुराक देगा।
इसके अलावा, शाह हाउस की शांति पर एक और खतरा मंडरा रहा है। ख्याति प्रार्थना के बच्चे पर अपना हक़ जताएगी और प्रार्थना को धमकी देगी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह राही, माही और परी को घर से बाहर निकाल देगी। अपनी मां की इस धमकी के आगे प्रार्थना को झुकना पड़ जाएगा। ख्याति का यह फैसला शाह हाउस में भूचाल ला देगा, जिसे पराग किसी तरह संभालने की कोशिश करेगा।