अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन की बनी विनर
Anupama Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को लगातार नए-नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से एंटरटेन कर रहा है। लेटेस्ट ट्रैक में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां अनुपमा और राही आमने-सामने डांस कॉम्पिटिशन में भिड़ीं। यह ट्रैक शो की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल लाने वाला साबित हो रहा है।
डांस प्रतियोगिता के शुरुआती राउंड में जस्सी की एक गलती के कारण अनुपमा की टीम ‘डांस रानियां’ हार जाती है। इससे राही की टीम विजेता घोषित होती है और वह खुशी से फूली नहीं समाती। इस जीत के बाद आयोजक और जज राही को खास पावर देते हैं कि वह किसी भी टीम को एलिमिनेट कर सकती है। हालांकि, जस्सी की मिन्नतों के बाद राही पिघल जाती है और अनुपमा की टीम को बाहर नहीं करती। यही उसकी सबसे बड़ी भूल साबित होती है।
फिनाले में अनुपमा अपने पूरे चार्म और टैलेंट के साथ स्टेज पर उतरती है। उनका शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों और जजों का दिल जीत लेता है। नतीजा यह होता है कि अनुपमा ट्रॉफी अपने नाम कर लेती है और डांस कॉम्पिटिशन की विजेता बन जाती है। दूसरी ओर, यह देखकर राही आग बबूला हो जाती है और गुस्से में ट्रॉफी को स्वीकार करने से इनकार कर देती है, भले ही अनु अपनी बेटी संग ट्रॉफी शेयर करना चाहती है।
अनुपमा की जीत के बाद कोठारी परिवार में हलचल मच जाती है। ख्याति इस बात से बेहद नाराज होती है कि राही ने अपनी मां को बचाया। वह राही को खूब कोसती है और कहती है कि उसने हमेशा परिवार से ज्यादा अपनी मां को चुना है। ख्याति के लिए यह बात गले से नीचे नहीं उतरती और वह राही को घर के सारे काम करने पर मजबूर करती है।
ट्रॉफी जीतने के बाद अनुपमा को दर्शकों और फैंस से भरपूर सपोर्ट मिलता है। हर कोई उनके टैलेंट की तारीफ करता है। इसी बीच, अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी भी करती है, जो आने वाले एपिसोड्स में कहानी को और रोचक मोड़ देगा। वहीं, राही को पछतावा होगा कि उसने अनुपमा की टीम को एलिमिनेट न करके बहुत बड़ी गलती कर दी।