
अरमान-अभिरा का MMS होगा वायरल
YRKKH Upcoming Twist: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरा रहता है। शो में इस वक्त अरमान यानी रोहित पुंडिर और अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला की लव स्टोरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब इनकी खुशियों पर फिर से मुसीबतों का साया मंडराने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा कि दर्शक दंग रह जाएंगे।
कहानी में एक अमीर बाप का बेटा एंट्री ले चुका है, जो अरमान-अभिरा की ज़िंदगी में तूफान लाने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यह लड़का अरमान का मजाक उड़ाता है और उसके ऊपर पैसे फेंकता है। हालांकि, अभिरा अपने ससुराल वाले की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करती और उसे करारा जवाब देती है। इसके बाद दोनों वहां से चले जाते हैं और अपनी डेट एन्जॉय करने निकल जाते हैं।
डेट के दौरान अरमान और अभिरा कुछ रोमांटिक पल बिताते हैं, लेकिन वही अमीर लड़का उनका प्राइवेट वीडियो बनाकर इंटरनेट पर लीक कर देता है। इस MMS लीक से कहानी में बड़ा धमाका होने वाला है। फिलहाल दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं होता और वे घर लौट आते हैं। दूसरी तरफ, घर में भी माहौल शांत नहीं है। कियारा और कृष के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं। अरमान दोनों को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन उनका झगड़ा बढ़ता ही जाता है। यहां तक कि कियारा गुस्से में कृष को झाड़ू से मारने लगती है। अरमान बीच में आकर उन्हें पुराने अच्छे दिनों की याद दिलाकर शांत करवाता है।
वहीं, संजय बंसल भी अपनी चाल चलने से बाज नहीं आता। वह कावेरी पोद्दार से अपनी बहू तान्या के लिए जमीन गिफ्ट में मांगता है। हालांकि, कावेरी इस पर सवाल उठाती है, लेकिन संजय चालाकी से अपनी बात मनवा लेता है। अब शो में दिखाया जाएगा कि भाईदूज के मौके पर अरमान और अभिरा मिलकर परिवार के लिए दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं।
अरमान और अभिरा माधव और काजल के लिए खास सरप्राइज प्लान करते हैं। लेकिन तभी सबकुछ बदल जाता है जब अरमान-अभिरा का MMS पूरे परिवार और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अरमान को जब यह वीडियो दिखेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे। पूरे घर में तमाशा मच जाएगा और अभिरा को लोगों के ताने सुनने पड़ेंगे। शो का यह ट्रैक दर्शकों को भावनाओं, ड्रामे और सस्पेंस से भरपूर झटका देने वाला है।






