
अनुपमा की नाक के नीचे माही ने चली नई चाल, शादी के लिए प्रेग्नेंट हुई माही
Anupamaa: रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में इस समय दीवाली और भाई-दूज के बाद घमासान मचा हुआ है। अंश ने परिवार के सामने माही (Maahi) और गौतम (Gautam) के अफेयर का खुलासा कर दिया है, जिससे अनुपमा और वसुंधरा का पारा हाई हो गया है। वसुंधरा अपने बिजनेस को बचाने के लिए गौतम और माही की शादी के लिए हामी भर देती हैं, लेकिन अनुपमा इस शादी के खिलाफ है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में माही, अनुपमा की नाक के नीचे एक बड़ी चाल चलने वाली है।
वसुंधरा के हा बोलने के बावजूद अनुपमा अपने तेवर दिखाएगी। अनुपमा स्पष्ट कहेगी कि वह किसी भी हालत में यह शादी नहीं होने देगी। हालाँकि, वसुंधरा अपने बिजनेस को बचाने के लिए यह चाल चल रही है और गौतम तथा माही की शादी में अपना फायदा देख रही है।
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: फेक वीडियो पर फूटा कृष का गुस्सा, संजय फूफा सा से भिड़ेगी अभिरा
गौतम के प्यार में पागल माही को लगेगा कि वह उससे शादी करके अपने सारे सपने पूरे कर लेगी। इसी खुशी के चक्कर में माही एक बहुत बड़ी गलती करने वाली है। शादी से पहले ही माही गौतम के साथ रात बिताने के लिए राजी हो जाएगी। जल्द ही माही को पता चलेगा कि वह गौतम के बच्चे की मा बनने वाली है। शादी से पहले ही माही के प्रेग्नेंट होने से शाह हाउस में बड़ा हंगामा खड़ा हो जाएगा।
प्रेग्नेंट होने की बात पता चलते ही माही यह बात परिवार के लोगो को बताएगी। माही परिवार को धमकाते हुए कहेगी कि सात दिनों के अंदर उसकी शादी गौतम के साथ करवानी ही होगी। ऐसे में अनुपमा के पास इस शादी में आने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचेगा।
दूसरी तरफ, वरुण पैसे ऐंठने के चक्कर में ईशानी के पोस्टर्स मोहल्ले में लगाने की कोशिश करेगा। यह देखते ही अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाएगा। अनुपमा गुस्से में वरुण को आग में जलाने की कोशिश करेगी।
जल्द ही अनुपमा, गौतम और माही की शादी का हिस्सा बनेगी। अनुपमा, गौतम और माही से दूरी बनाएगी। अंश और परिवार के बाकी लोग भी इस शादी से खुश नहीं होंगे।शादी के दौरान ही प्रार्थना के साथ एक बड़ा हादसा होने वाला है। डांस करते समय गौतम प्रार्थना को धक्का दे देगा। यह देखकर अंश का पारा हाई हो जाएगा और वह गौतम की पिटाई करने वाला है।






