
जापान में ‘बाहुबली: द एपिक’ की स्क्रीनिंग, प्रभास ने जीता दिल
Baahubali The Epic Japan Screening: भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी दो फिल्मों ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्ल्यूजन’ को मिलाकर बनाई गई नई फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 12 दिसंबर 2025 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज़ से पहले यहां एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें खुद सुपरस्टार प्रभास ने शिरकत की और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
स्क्रीनिंग में प्रभास का स्वागत जापानी फैंस ने बेहद उत्साह के साथ किया। पूरा हॉल उन दर्शकों से भरा था जो वर्षों से प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने और बाहुबली की विशाल दुनिया का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक थे। यह आयोजन देखते ही देखते सेलिब्रेशन में बदल गया, जहां फैंस ने तालियों, पोस्टर्स और शोर-शराबे के बीच प्रभास का अभूतपूर्व स्वागत किया।
प्रभास ने मंच पर भावुक होते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से कई लोगों ने मुझे जापान के बारे में बताया था। आज आप सभी को सामने देखकर मेरा सपना पूरा हो गया। लक्ष्मी गारु की तरह मैं भी हर साल जापान आकर आपसे मिलना चाहता हूं। स्क्रीनिंग के बाद प्रभास ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का दिया हुआ एक खास नोट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल छू लिया। प्रभास ने लिखा कि डारलिंग राजामौली, आपको बहुत सारा प्यार। यहां जापान में आपकी कमी महसूस हो रही है। हम दोनों जल्द ही साथ आएंगे।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर का बेंगलुरु में धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस, दर्शकों की तालियों से गूंजा थिएटर
प्रभास के फैंस के लिए आने वाला समय और भी रोमांचक होने वाला है। अभिनेता के पास कई मेगा-प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिनमें ‘द राजा साहब’, ‘स्पिरिट’, ‘फौजी’, ‘सलार पार्ट-2: शौर्यांग पर्व’ और ‘कल्कि 2898 AD पार्ट-2’ शामिल हैं। ये सभी फिल्में बड़े पैमाने पर बनाई जा रही हैं, जिसकी वजह से दर्शकों की उम्मीदें भी आसमान पर हैं। जापान में ‘बाहुबली: द एपिक’ की शानदार स्क्रीनिंग ने यह साबित कर दिया कि प्रभास की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका प्रभाव पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रहा है।






