
अनीत पड्डा को मिली मैडॉक की बड़ी फिल्म
Aneet Padda And Lakshya Lalvani Movie: अनीत पड्डा की किस्मत इन दिनों बॉलीवुड में तेजी से चमकती नजर आ रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली अनीत अब इंडस्ट्री के बड़े प्रोडक्शन हाउस की पहली पसंद बनती जा रही हैं। ‘सैयारा’ में अहान पांडे के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सभी को चौंका दिया था। इसी सफलता के बाद अब अनीत के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीत पड्डा को अब मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। मैडॉक फिल्म्स पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की सबसे सफल प्रोडक्शन कंपनियों में से एक बनकर उभरी है। साल 2024 में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और 2025 में विकी कौशल की ‘छावा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने मैडॉक को इंडस्ट्री के टॉप बैनर्स में शामिल कर दिया।
इस फिल्म में अनीत पड्डा के साथ अभिनेता लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे। लक्ष्य पहले ही ‘किल’ जैसी दमदार फिल्म और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुके हैं। यह पहली बार होगा जब अनीत और लक्ष्य की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का नाम ‘शक्ति शालिनी’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकती है। वहीं, मेकर्स इसे 2026 के आखिर तक सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है और दर्शक इसके औपचारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान की पहली कामयाबी पर छलका गौरी खान का गर्व, बेटे के लिए करेंगी खास केबिन डिजाइन
गौरतलब है कि ‘सैयारा’ अनीत पड्डा की पहली लीड फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 570 करोड़ रुपये की कमाई की थी। एक नई एक्ट्रेस के लिए इतनी बड़ी सफलता मिलना बेहद खास माना जाता है। अब मैडॉक फिल्म्स जैसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर अनीत पड्डा ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले समय में बॉलीवुड की मजबूत और भरोसेमंद अभिनेत्रियों में शुमार होने वाली हैं।






