Newcomers Bollywood 2025: शनाया कपूर से लेकर अहान पांडे और राशा थडानी से लेकर इब्राहिम अली खान तक कई स्टारकिड्स ने 2025 में बॉलीवुड में कदम रखा। आइए देखते हैं किसका रहा साल हिट और कौन हुआ फ्लॉप।
बॉलीवुड में किसकी एंट्री हिट, कौन रहा फ्लॉप?

Bollywood Star Kids 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई मायनों में खास रहा। इस साल कई नए चेहरे इंडस्ट्री में उतरे, जिनमें सबसे अधिक चर्चा स्टारकिड्स की रही। हालांकि स्टारकिड होना आसान नहीं ऑडियंस उनसे ज्यादा उम्मीद रखती है और उन्हें तभी अपनाती है, जब वे कुछ अलग और दमदार लेकर आते हैं।

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के डेब्यू का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। राशा की एक्टिंग भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी और उनका डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ।

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से सबको चौंका दिया। उनकी एक्टिंग, स्क्रीन प्रेज़ेंस और कैमिस्ट्री सबको पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और अहान रातोंरात स्टार बन गए। 2025 में उनकी एंट्री सबसे सफल मानी गई।

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लंबे समय से अपने बड़े बॉलीवुड लॉन्च का इंतजार कर रही थीं। उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी थे, थिएटर्स में रिलीज हुई। लेकिन यह रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिर गई और शनाया का डेब्यू भी फ्लॉप रहा।

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया, जो खुशी कपूर के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई। बड़ी स्टार लाइनएज होने के बावजूद फिल्म और इब्राहिम दोनों ही दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर उनके अभिनय को कमजोर बताया गया और उनका डेब्यू भी फ्लॉप माना गया।

‘सैयारा’ से अहान के साथ डेब्यू करने वाले अनीत पड्डा को कई लोग आउटसाइडर समझ बैठे, लेकिन वे भी स्टारकिड हैं। उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और ‘सैयारा’ की सफलता ने उन्हें साल के टॉप न्यूकमर्स में शामिल कर दिया।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक्टिंग नहीं, बल्कि निर्देशन से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘The Bad’s of Bollywood’ 2025 की सबसे चर्चित वेब सीरीज बनी। कहानी, स्टाइल और डायरेक्शनहर जगह आर्यन की तारीफ हुई। स्टारकिड्स में आर्यन का डेब्यू इस साल की सबसे बड़ी हिट एंट्री रहा।






