अनन्या पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ananya Pandey Interview: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल अपने काम और बेबाक अंदाज को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी और आत्मविश्वास से जुड़ा एक दिलचस्प अनुभव साझा किया। अनन्या का कहना है कि लगातार लोगों की नजरों में रहना आसान नहीं होता, लेकिन अपने चाहने वालों के सपोर्ट और पसंदीदा काम पर फोकस करने से वह संतुलन बनाए रखती हैं।
मीडिया से बातचीत में जब अनन्या से पूछा गया कि वह अपने आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को कैसे बनाए रखती हैं, तो उन्होंने कहा, “यह हमेशा आसान नहीं होता। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब बातें परेशान कर जाती हैं, लेकिन समय के साथ मैंने यह सीख लिया है कि जिंदगी में सच्चे रिश्ते और पसंद का काम सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।”
अनन्या ने आगे कहा कि उनका आत्मविश्वास खुद को स्वीकार करने से आता है। उन्होंने साफ कहा, “परफेक्ट होना जरूरी नहीं है। कभी-कभी गलतियां भी ठीक होती हैं क्योंकि वही हमें इंसान बनाती हैं। असली आत्मविश्वास तब आता है जब आप अपने अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को अपनाना सीख जाते हैं। जैसा कि कहा जाता है, कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता।”
अनन्या पांडे ने हाल ही में ‘एयरबीएनबी’ के लिए एक स्पेशल अनुभव की मेजबानी की, जिसमें उनकी ए-टीम भी शामिल रही। इस दौरान उन्होंने मेहमानों के आत्मविश्वास में आए बदलाव को सबसे खास बताया। एक्ट्रेस ने कहा, “यह सिर्फ लुक बदलने के बारे में नहीं था, बल्कि असल रूप को सेलिब्रेट करने का मौका था। ग्लैम सेशन के बाद मेहमानों के साथ समय बिताना, मस्ती करना और सेल्फी लेना इस अनुभव को और यादगार बना गया।”
ये भी पढ़ें- मेगास्टार चिरंजीवी के जन्मदिन पर राम चरण हुए भावुक, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास मैसेज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक और अनन्या की जोड़ी को दर्शकों ने 2019 की फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में काफी पसंद किया था। यह फिल्म करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता जैसे प्रोड्यूसर्स द्वारा निर्मित है और 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)