Amitabh Bachchan House Jalsa Covered With Plastic Sheet Video Went Viral On Social Media
ताड़पत्री और बरसाती से हो रही है जलसा की रक्षा, अमिताभ के घर दिखा देसी जुगाड़
अमिताभ बच्चन के घर जलसा पर ताड़पत्री और बरसाती देखकर लोग हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं, अमीर हो या गरीब कुदरत के कहर से बचने के लिए देसी जुगाड़ ही काम आता है।
अमिताभ बच्चन के घर जलसा पर दिखा देसी जुगाड़, फैंस ने ले ली चुटकी
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: राजा हो या रंक कुदरत के कहर से कोई नहीं बचता, इस बात की जिंदा मिसाल बन गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जलसा का वीडियो, इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के घर की बारिश से रक्षा करते हुए ताड़पत्री और बरसाती नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से हो रही है कि अमिताभ बच्चन ने अपने 100 करोड़ के बंगले जलसा की रक्षा करने के लिए देसी जुगाड़ लगाया है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के घर जलसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
टाइम्सअप्लॉडट्रेंड्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के घर जलसा का वीडियो पब्लिश किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं, मुख्य द्वार बरसाती से ढका गया है। तो वहीं अमिताभ बच्चन के घर जलसा की छत पर ताड़पत्री पड़ी नजर आ रही है। बरसाती और ताड़पत्री से ढकी जलसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ने भी अमिताभ बच्चन के घर के इस वीडियो पोस्ट पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं।
जलसा के इस वायरस पोस्ट पर प्रज्वल नाम के एक यूजर ने शायरी लिखी है। लिखा है, प्लास्टिक ही रोके पानी, झोपड़ा हो या अंबानी। तो वहीं एक फैन अमिताभ बच्चन का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने लिखा है कि यह कारस्तानी मैनेजर की होती है, अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ से प्लास्टिक शीट थोड़ी लगाई है। एक अन्य यूज़र ने लिखा है अमीर हो या गरीब कुदरत के कहर से बचने के लिए देसी जुगाड़ ही काम आता है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन इस समय चर्चा में बने हुए हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वो सुर्खियों में हैं, हाल ही में उनकी एक पोस्ट को वायरल हुई थी जिस पर उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था, दरअसल सोशल मीडिया पर यूजर ने साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को लेकर उनसे शिकायत की थी।
Amitabh bachchan house jalsa covered with plastic sheet video went viral on social media