अनुपमा के सेट पर आग के लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी, FIR की मांग
मुंबई: रूपाली गांगुली का फेमस टीवी शो अनुपमा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन हाल ही में उसके शूटिंग सेट पर लगी आग चर्चा का विषय बन गई। आग को लेकर और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और मामले में एफआईआर दर्ज करने की डिमांड की है। संगठन का आरोप है कि शूटिंग सेट पर श्रमिकों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।
अनुपमा की शूटिंग सेट पर 23 जून को भीषण आग लगी थी, इसके बाद शो मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान सामने आया था और कहा यह गया था कि हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे को लेकर गलत जानकारी से बचने की सलाह दी गई थी, लेकिन हादसा क्यों हुआ इसके बारे में स्पष्टीकरण मेकर्स की तरफ से नहीं दिया गया है। अब इस मामले में शो निर्माता मुश्किल में नजर आ रहे हैं। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन नामक संगठन ने हादसे के जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें- काजोल को छोड़ इस महिला के दीवाने हुए लोग, सुंदरता में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का आरोप है कि शूटिंग सेट पर लगातार हो रही आगजनी की घटना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि इसकी वजह से वहां काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की जान पर खतरा हमेशा मंडराता रहता है। खबर के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस फायर ऑडिट की जिम्मेदारी में लापरवाही करते हैं और यह आगजनी उसी का नतीजा होती है।
संगठन का आरोप है कई बार बीमा की लालच में आग जैसी घटना को जानबूझकर अंजाम दिया जाता है, ऐसे में शूटिंग सेट पर लगी आग की इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और इस मामले में एफआईआर की डिमांड भी की गई है, ताकि आने वाले वक्त में इस तरह के हादसे को होने से पहले ही रोका जा सके।