अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच महाशिवरात्रि से पहले उनका नया गाना ‘महाकाल चलो’ रिलीज किया गया है। जिसमें एक्टर पूरी तरह शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और उनके साथ पलाश सेन ने भी अपनी शानदार आवाज दी है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंपर पर इस गाने का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘शिव भक्ति में एक और कदम, Mahakal Chalo! उम्मीद है कि जिस दिव्य अनुभव को मैंने गाते समय महसूस किया, वही आप भी महसूस करेंगे।’ हालांकि, इस गाने में अक्षय कुमार का रैप जबरदस्त देखने को मिल रहा है और गाने को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टर ने गाने को गाते वक्त इंजॉय किया है।
बता दें, महाशिवरात्रि के एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इस शिव गीत को सिंगर पलाश सेन के साथ-साथ अक्षय कुमार ने भी अपनी आवाज दी है। साथ ही इस गाने को जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। वहीं, ‘महाकाल चलो’ को विक्रम मोंट्रोस ने कंपोज किया है और लीरिक्स शेखर अस्तित्व के हैं।
पलाश सेन ने अक्षय कुमार की तारीफ
इन सबके बीच ‘महाकाल चलो’ गाने को लेकर अक्षय कुमार की तारीफ में पलाश शेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मैंने हमेशा आपके बारे में सुना है कि आप दिल्ली के मीडिल क्लास लड़के हैं जिसने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है, म्यूजिक इंडस्ट्री में मैं भी कुछ ऐसा ही हूं।’
पलाश सेन ने आगे कहा कि, ‘पिछले तीन दशकों से हम दोनों अपना अपना काम कर रहे हैं. आप मेरे सीनियर हैं और सुपरस्टार भी हैं। लेकिन मैं अब भी छोटे लीग में अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं। इसी महीने मेरे भाई विक्रम ने मुझे कॉल किया और आपके साथ कॉलोबोरेट करने के लिए बोला। तब मुझे विश्वास हुआ है कि शायद महादेव ही हम दोनों को एक साथ लाए हैं।’
सिर्फ इतने पर उनकी बाते खत्म नहीं हुई। उन्होंने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा कि ‘पिछले कुछ सालों में आपने मुझे सपोर्ट किया और तब जब हम एक दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे। फिर मैं आपसे मिला और आपकी दिलदारी देखी, काम के प्रति आपका प्रोफेशनलिज्म देखा। आपको दिल से शुक्रिया। मेरे दिल में आपके प्रति प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा।’ हालांकि, अक्षय कुमार ने भी थैंक्यू बोलते हुए जवाब में लिखा कि, ‘म्यूजिक, पैशन और हार्क वर्क बस यही चलता है और यही चलना चाहिए।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म शिव के रूप में दिखाई देंगे एक्टर
मालूम हो, कि अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में फिल्म ‘ओम माय गॉड 2’ में नजर आए थे और इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। वहीं अब जल्द रिलीज होने जा रही तेलुगू फिल्म कनप्पा में भी अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में दिखाई देने वाले हैं।