बंद हुआ एजाज खान का Ullu App का शो House Arrest
House Arrest Show Banned: एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट बंद हो गया है। शो में कंटेस्टेंट्स के कपड़े उतरवाने की घटना का वीडियो सामने आया था। महिला कंटेस्टेंट्स से उनके अंडर गारमेंट्स उतरवाए जा रहे थे, इतना ही नहीं उन्हें विभिन्न सेक्स पोजीशन करके दिखाने की बात कही जा रही थी। कामसूत्र के बारे में सवाल पूछा जा रहा था। सोशल मीडिया पर शो की वीडियो क्लिप वायरल हुई तो लोग भड़क गए और लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। शो को बंद किए जाने की मांग उठने लगी और अब आखिरकार शो बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उल्लू एप को नोटिस जारी किया है जिसमें शो को बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी डेटा सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
शो में होस्ट के तौर पर एजाज खान नजर आ रहे थे एजाज खान पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है, ऐसा कहा जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने शो निर्माता को शो तुरंत बंद करने का आदेश दिया है और शो से जुड़े डेटा सुरक्षित रखने की सलाह दी है। वायरल वीडियो क्लिप की जांच होगी, भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने भी सूचना प्रसारण मंत्रालय से इसकी शिकायत अपनी पोस्ट में की थी। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सवाल पूछा था कि शो को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- एक तरफ जारी हुआ किंगडम का फर्स्ट सॉन्ग, दूसरी तरफ विवादों में घिरी विजय देवरकोंडा की फिल्म
उल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल और शो के होस्ट एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से उल्लू एप पर असभ्य और अश्लील सामग्री दिखाने के लिए समन भेजा गया है और पूछताछ के लिए तलब किए गया है। 9 मई को इन दोनों को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना होगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शो तो बंद हो गया है लेकिन शो को लेकर एजाज खान मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं।