
रश्मिका मंदाना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Highest Grossing Actress 2025: साल 2025 बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद दिलचस्प रहा, जहां बड़े बजट की फिल्मों की तुलना में छोटे और मिड-बजट की फिल्मों ने कमाल दिखाया। यही कारण है कि इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का खिताब किसी बड़े स्टारकिड या सुपरस्टार हीरोइन के पास नहीं, बल्कि नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के नाम रहा। अपनी दमदार उपस्थिति और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस की बदौलत उन्होंने इस साल 4 फिल्मों के जरिए 1275 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया और 2025 की बॉक्स ऑफिस क्वीन बनकर उभरीं।
दरअसल, मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका की पहली फिल्म ‘छावा’ ने ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी। विक्की कौशल के साथ रिलीज हुई इस पीरियड ड्रामा ने सिर्फ भारत में ही 716.88 करोड़ और वर्ल्डवाइड 807.88 करोड़ की कमाई की। 150 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म रश्मिका के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक रही।

दूसरी फिल्म ‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। 200 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड केवल 185.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में शामिल रही, लेकिन रश्मिका की ब्रांड वैल्यू पर इसका असर नहीं पड़ा।
तीसरी रिलीज ‘कुबेरा’ एक तेलुगु फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 106.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 138.60 करोड़ का कलेक्शन किया। भले ही फिल्म एवरेज रही, लेकिन रश्मिका की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।

इसके अलावा हाल ही में दिवाली पर रिलीज हुई ‘थामा’ ने रश्मिका के खाते में एक और हिट जोड़ दी। 140 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म इंडिया में 125.75 करोड़ और ग्लोबली 143.75 करोड़ कमा चुकी है और अब भी कलेक्शन जारी है। फिल्म की मजबूत कहानी और रश्मिका की परफॉर्मेंस ने त्योहार के सीजन की विनर बना दिया। साथ ही इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को देखकर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था।
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बंद होने की खबरों पर टूटा सस्पेंस, असित मोदी ने बताई असली बात
खास बात आपको बता दें, साल 2025 में रिलीज हुई इन चार फिल्मों ने रश्मिका मंदाना के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। फ्लॉप और एवरेज फिल्मों के बावजूद कुल बिजनेस 1275 करोड़ से ऊपर पहुंच गया, जिसने उन्हें इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बना दिया है।






