
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Asit Modi Statement: टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार 18 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। साल 2008 में शुरू हुआ यह सिटकॉम आज भी भारतीय दर्शकों की पसंदीदा फैमिली एंटरटेनमेंट लिस्ट में शामिल है। इस शो ने न सिर्फ घर-घर अपनी पहचान बनाई, बल्कि इसके कलाकार भी अपनी अनोखी भूमिकाओं के कारण दर्शकों के दिलों में बस गए। हालांकि, पिछले कुछ सालों में शो कई विवादों के चलते सुर्खियों में रहा और अब एक बार फिर यह चर्चा में है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से फैलने लगीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है। इन खबरों ने लंबे समय से शो देख रहे फैंस को बड़ा झटका दिया। इन्हीं चर्चाओं के बीच शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि शो बंद नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘टीएमकेओसी’ अभी भी खूब पसंद किया जा रहा है और इसे बंद करने का कोई इरादा नहीं है।
बीते दिनों असित मोदी ने इंडियन टेलीविजन एकेडमी की 25वीं सालगिरह पर हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया ने उनसे शो को बंद करने की अफवाहों को लेकर सवाल पूछा, जिस पर असित मोदी ने साफ-साफ कहा कि ये सिर्फ अफवाहें हैं। उन्होंने कहा कि शो ने बच्चों को बड़ा होते देखा है और आज भी दर्शक इसे उसी प्यार से देख रहे हैं।
इसी बीच शो की एक और कलाकार प्राजक्ता शिसोदे के शो छोड़ने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। प्राजक्ता, जो गोकुलधाम सोसाइटी में सब्जी बेचने वाली सुनीता के रोल में नजर आती थीं, ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर शो से अपने बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने किरदार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “आपको उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते और आत्मसम्मान की बलि चढ़ाते हैं। सुनीता का किरदार निभाने के लिए शुक्रिया। मैं अपनी महिला मंडल टीम को बहुत मिस करूंगी।”
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Finale में सलमान खान का बड़ा ऐलान, Kick 2 में प्रणीत मोरे करेंगे रिकमेंड
प्राजक्ता का यह बयान सामने आने के बाद शो के ऊपर फिर सवाल उठने लगे कि कलाकार लगातार शो छोड़ क्यों रहे हैं। हालांकि, असित मोदी का कहना है कि टीम नई ऊर्जा के साथ शो को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। हालांकि,शो बंद होने की खबरें जहां अफवाह साबित हुईं, वहीं प्राजक्ता की विदाई फैंस के लिए एक भावुक पल बन गई। हालांकि ‘तारक मेहता’ अभी भी दर्शकों का मनोरंजन जारी रखेगा और गोकुलधाम सोसाइटी की हंसी-मजाक भरी दुनिया लोगों को हंसाती रहेगी।






