रकुल प्रीत सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rakul Preet Singh Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ। रकुल प्रीत सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। बचपन से ही उनका सपना फिल्मों में करियर बनाने का था। पढ़ाई पूरी करने से पहले ही 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा रकुल ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ में भी प्रतिस्पर्धा की है, जिससे यह साफ है कि वह अभिनय के साथ-साथ खेलों में भी काफी माहिर हैं।
रकुल ने 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की। 2011 में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करना शुरू किया। 2012 में उन्हें तमिल फिल्म ‘ठदाईयारा थाक्का’ में सहायक भूमिका मिली।
साल 2013 में रकुल को ‘पुथगम’ और ‘वेंकटद्री एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं मिलीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस दौरान उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का 61वां फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। रकुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनका असली सपना हिंदी फिल्मों में करियर बनाना था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना उनके लिए एक खूबसूरत इत्तेफाक था।
साल 2014 में रकुल ने ‘यारियां’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद वह लगातार अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतती रहीं। रकुल बॉलीवुड की ‘दे दे प्यार दे’, ‘अटैक’, ‘थैंक गॉड’, ‘कटपुतली’ और ‘अय्यारी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रकुल ने बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में काम करके एक ऐसी जगह बनाई है, जहां वे दोनों की प्रशंसा बटोर रही हैं।
रकुल की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। उन्होंने हाल ही में जैकी भगनानी से लव मैरिज की। दोनों की दोस्ती लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई और 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी की। कपल अक्सर इवेंट्स में साथ दिखाई देता है। रकुल प्रीत सिंह का अभिनय स्टाइल युवा पीढ़ी को पसंद आता है। वे अपनी फिटनेस और ग्लैमर के लिए भी जानी जाती हैं।