सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Worldwide Collection: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा इन दिनों थिएटर में खूब बवाल काट रही है और अबतक दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही न केवल भारतीय ऑडियंस का दिल जीता, बल्कि विदेशों में भी इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यही वजह है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर महज दो दिनों में जबरदस्त कलेक्शन कर डाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
दरअसल, सैयारा दुनियाभर में 18 जुलाई को थिएटर में दस्तक दी थी और इसने उन फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है, जिनका कंटेंट और प्रदर्शन दोनों ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रहे हैं। फिल्म में डेब्यू कर रहे अभिनेता अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया है कि नए कलाकार भी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं, बशर्ते कंटेंट दमदार हो।
ओपनिंग डे पर सैयारा ने दुनियाभर में लगभग 28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो कि एक नए स्टारकास्ट वाली फिल्म के लिए चौंकाने वाला आंकड़ा है। वहीं, रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने वीकेंड का फायदा उठाते हुए करीब 32 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई की। इस तरह सिर्फ दो दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 60 करोड़ के पार पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- साउथ में छाया Saiyaara का जादू, सुपरस्टार ने अहान-अनीत की जमकर तारीफ
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि एक लो बजट रोमांटिक फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता दें, भारत में भी सैयारा ने पहले दो दिनों में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल ये आकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। इसमें थोड़ा और बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फिल्म ने रेड 2, केसरी चैप्टर, सितारे जमीन पर जैसी कई फिल्मों को पछाड़ चुकी है। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म एक स्लीपर हिट के तौर पर उभर रही है और आने वाले दिनों में इसकी कमाई और भी तेजी से बढ़ सकती है।