न्यूयॉर्क में एकसाथ दिखे सुहाना खान और अगस्त्य नंदा
Suhana Khan And Agastya Nanda seen Together: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर साथ नजर आए, जिससे दोनों की रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में स्पॉट किया गया। इस पार्टी में बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कई यंग स्टार किड्स शामिल हुए थे।
पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को इवेंट होस्ट वेदांत महाजन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिनमें अगस्त्य और सुहाना दोनों अलग-अलग नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने एकसाथ एंट्री की थी, लेकिन पब्लिक कैमरा के सामने पोज देने से परहेज़ किया। अगस्त्य नंदा ब्लैक आउटफिट में काफी स्टाइलिश दिखे, वहीं सुहाना खान अपने क्लासी लुक से लोगों का ध्यान खींचती नजर आईं।
इस इवेंट में एक खास मेहमान भी मौजूद थे। कनाडाई रैपर और सिंगर टेशर, जिनकी मौजूदगी ने पार्टी को म्यूजिकल टच दे दिया। एक तस्वीर में टेशर, सुहाना और वेदांत को साथ में कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा गया। इसके अलावा, अनन्या पांडे की बहन राइसा पांडे भी इस पार्टी में दिखाई दीं, जिन्होंने अपनी सादगी और स्टाइल से लाइमलाइट बटोरी।
सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की दोस्ती की शुरुआत 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से हुई थी। इस फिल्म से दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया था और इसे यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया था। फिल्म में इनके साथ खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और डॉट भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- मंडला मर्डर्स से पहले देख डालिए OTT पर ये 5 क्राइम फिल्में, जो रूह कंपा देंगी
जहां सुहाना के शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में काम करने की चर्चा है, वहीं अगस्त्य नंदा जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है और इसका निर्देशन कर रहे हैं श्रीराम राघवन। फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और जायदीप अहलावत जैसे मंझे हुए कलाकार भी होंगे।