
अदिति मित्तल ने शेयर किया इमोशनल किस्सा, पिता के निधन के बाद फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति ने इस तरह दिया सहारा
Aditi Mittal On Air India: मशहूर भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, अभिनेत्री और लेखिका अदिति मित्तल ने हाल ही में एयर इंडिया की एक फ्लाइट अटेंडेंट को लेकर एक ऐसी भावुक कहानी साझा की है, जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। अदिति मित्तल भारत की उन शुरुआती महिला हास्य कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने भी शीर्ष 10 कॉमेडियन की सूची में शामिल किया था।
अदिति मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट ने उनके सबसे कठिन समय में उन्हें बिना कुछ कहे भावनात्मक सहारा दिया। यह भावुक घटना उनके पिताजी के अचानक निधन के बाद हुई थी, जब अदिति दुःख से उबरने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने बताया कि किस तरह की अनजानी दयालुता (Kindness) ने उनके मन पर गहरी छाप छोड़ी।
अदिति मित्तल ने बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति से मिली थीं। अपने पिता के निधन के बाद यात्रा के दौरान, प्रीति ने बिना किसी सवाल के, केवल उनके हाव-भाव को समझकर उन्हें सहारा दिया। उन्होंने बताया कि प्रीति ने चुपचाप उन्हें कागज के टुकड़े दिए और उनके पिता से जुड़ी मजेदार कहानियाँ लिखने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें- अरमान-युवराज का खूनी सामना, अभिरा के सामने खुलेगा युवराज की साजिश का राज
स्टैंड-अप कॉमेडियन अदिति मित्तल ने बताया कि प्रीति की इस छोटी सी पहल के कारण ही उनके पास अब अपने पिताजी के सबसे मज़ेदार पलों का लिखित रिकॉर्ड मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह प्रीति की अनोखी संवेदनशीलता थी जिसने उन्हें इस दुःखद समय में भी आगे बढ़ने में मदद की। अदिति ने कहा कि इस घटना ने केबिन क्रू सदस्यों के काम करने के उनके नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि क्रू मेंबर्स केवल सर्विस नहीं देते, बल्कि अक्सर वे लोगों को इमोशनल सपोर्ट भी देते हैं।
अपने वीडियो के अंत में, अदिति मित्तल भावुक हो गईं और उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति को दिल से धन्यवाद कहा। उन्होंने संदेश देते हुए कहा, “प्रीति, तुम जहां भी हो, मुझे उम्मीद है कि तुम्हारी दिवाली दुनिया की सबसे अच्छी दिवाली होगी।” अदिति मित्तल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग प्रीति की इस दयालुता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स अब प्रीति को खोजने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं।






