मुंबई: तमिल अभिनेता पू रामू (Tamil Actor Poo Ramu Passed Away) का 27 जून को चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 साल के थे। शुक्रवार (24 जून) को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिनों तक इलाज के बावजूद सोमवार को उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए उरापक्कम स्थित उनके आवास पर रखा गया है।
पू रामू का 27 जून को निधन
पू रामू को आखिरी बार सुधा कोंगारा प्रसाद द्वारा निर्देशित ‘सूर्या की सोरारई पोटरु’ में दिखाई दिए थे। वह एक फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ एक स्ट्रीट थिएटर कलाकार थे। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पू रामू के निधन पर शोक जताया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पू रामू के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। अपने बयान में एमके स्टालिन ने बताया कि रामू एक नुक्कड़ नाटक कलाकार थे, जो वामपंथी विचारधारा पर लोगों तक पहुंचते थे। उदयनिधि स्टालिन ने भी अस्पताल जाकर पू रामू को श्रद्धांजलि दी थी। (bhasha)