अभिषेक बच्चन ने पहली बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड
Abhishek Bachchan wins Filmfare Award: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की रात बेहद खास रही। अपने 25 साल के फिल्मी करियर में पहली बार उन्होंने बेस्ट एक्टर यानी लीड रोल का अवॉर्ड जीता। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी 2024 की चर्चित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला। मंच पर ट्रॉफी थामते ही अभिषेक की आंखों में खुशी के आंसू थे, यह पल उनके और उनके परिवार के लिए बेहद भावुक रहा।
अभिषेक ने मंच पर दिल छू लेने वाली स्पीच दी। उन्होंने कहा कि इस साल इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हो रहे हैं। मुझे याद नहीं कि मैंने इस अवॉर्ड के लिए कितनी बार स्पीच प्रैक्टिस की है। यह हमेशा मेरा सपना रहा है और आज यह सच हो गया। अपने परिवार के सामने यह जीत हासिल करना मेरे लिए इसे और भी खास बना देता है।
अभिषेक ने आगे कहा कि पिछले 25 सालों में जिन निर्देशकों और निर्माताओं ने मुझ पर भरोसा किया, उनका मैं दिल से आभारी हूं। यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन हर कदम ने मुझे मजबूत बनाया। अभिषेक ने अपनी स्पीच के दौरान अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या का जिक्र करते हुए कहा कि ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे बाहर जाकर अपने सपनों को पूरा करने की इजाजत देने के लिए शुक्रिया। मैं उम्मीद करता हूं कि यह अवॉर्ड देखकर वे समझेंगी कि उनके त्याग की वजह से ही मैं आज यहां हूं।
अभिषेक ने इस ट्रॉफी को दो खास लोगों अपने पिता अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक पिता और बेटी की कहानी है। इसलिए मैं यह अवॉर्ड अपने हीरो, अपने पिता और अपनी छोटी हीरो, अपनी बेटी को समर्पित करता हूं। यह मेरे लिए शब्दों से परे एक सम्मान है। फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक एक गंभीर रूप से बीमार पिता की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी से फिर से जुड़ने की कोशिश करता है।
ये भी पढ़ें- 10 से ज्यादा फिल्मों में दिखीं अक्षरा हासन, लेकिन नहीं मिला पिता और बहन जैसा स्टारडम
फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है, जो ‘पीकू’, ‘विक्की डोनर’, ‘अक्टूबर’ और ‘सरदार उद्धम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी अहम भूमिकाओं में हैं। अभिषेक आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज और सोनम बाजवा थीं। अब वह जल्द ही शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में दिखाई देंगे।