अक्षरा हासन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Akshara Haasan Birthday Special Story: साउथ एक्ट्रेस अक्षरा हासन का जन्म 12 अक्टूबर 1991 को चेन्नई में हुआ था। अक्षरा हासन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी दुनिया में स्टारकिड्स के लिए फिल्मों में डेब्यू करना आसान होता है, लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बनाना उतना ही कठिन। कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने बेहतरीन लॉन्चिंग के बावजूद करियर में मुकाम हासिल नहीं किया। इन्हीं में से एक हैं अक्षरा हासन, जो दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन की छोटी बहन हैं।
फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद अक्षरा अपने पिता और बहन जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाईं। अक्षरा ने साल 2015 में फिल्म ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने दो सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और धनुष के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से अक्षरा को जितनी उम्मीदें थीं, उतनी सफलता नहीं मिली। उनकी खूबसूरती और मासूमियत के बावजूद दर्शक उनसे जुड़ नहीं पाए।
सुपरस्टार पिता और सक्सेसफुल बहन की छाया अक्षरा के करियर पर हमेशा बनी रही। जहां श्रुति हासन ने साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपने काम से पहचान बनाई, वहीं अक्षरा को खुद को साबित करने के लिए बार-बार संघर्ष करना पड़ा। ‘शमिताभ’ के बाद उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों और मिड-लेवल प्रोजेक्ट्स में काम किया। अब तक अक्षरा 10 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘फिंगरटिप’, ‘काडरम कोंडन’, ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ और ‘जॉयराइड’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म उन्हें स्टारडम तक नहीं पहुंचा सकी।
फिल्मों के अलावा अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और फिटनेस से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता बनी रहती है। लेकिन अभिनय की दुनिया में वह फिलहाल ठहराव की स्थिति में हैं। अक्षरा की आखिरी फिल्म ‘अग्नि सिरागुगल’ (2023) थी। इसके बाद वह पर्दे से गायब हैं। हालांकि IMDb के अनुसार वह जल्द ही ‘सिमुलाकरा’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगी। इससे पहले वह ‘कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड’ सीरीज में भी नजर आई थीं।