ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया पुराना किस्सा
Twinkle Khanna Share Old Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने नए चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वह अब इंडस्ट्री के कई अनसुने किस्से अपने शो के जरिए शेयर कर रही हैं। शो का पहला एपिसोड वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ काफी हिट रहा, वहीं अब शो में सैफ अली खान और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। पूरा एपिसोड गुरुवार को अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
ट्विंकल खन्ना ने एपिसोड के प्रमोशन के लिए एक मज़ेदार थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार प्लेन के बाहर लटके हुए दिख रहे हैं और ट्विंकल उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि याद आ रहा है वो समय जब मुझे अक्षय कुमार को एक दुर्घटनाग्रस्त हवाई जहाज से बचाना था और बार-बार सैफ अली खान को लात मारनी थी। पूरा माहौल अफरा-तफरी वाला था, बिल्कुल हमारे नए एपिसोड की तरह।
इस फोटो के साथ ट्विंकल ने अपने पुराने शूटिंग दिनों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त सेट पर अक्सर खतरे की स्थितियां बन जाती थीं, लेकिन अक्षय हमेशा शांत रहते थे। उन्होंने कहा कि अक्षय अपनी स्टंटबाजी और शांत स्वभाव के चलते हमेशा हर सिचुएशन में संयम बनाए रखते हैं। एपिसोड के दौरान सैफ अली खान ने भी अपने मुंबई वाले घर पर हुए हमले की घटना साझा की। उन्होंने बताया कि उस रात उनके बेटे जेह और नैनी पर चाकू से हमला हुआ था और उन्हें खुद भी गंभीर चोटें आई थीं।
सैफ ने कहा कि मेरी पीठ और कंधे में गहरा दर्द था, लेकिन मैं चल सकता था, इसलिए खुद ही घर लौट आया। मुझे लगा कि परिवार और फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। ट्विंकल ने बताया कि इस घटना पर उन्होंने सैफ की मां शर्मिला टैगोर से भी बात की थी, जिन्होंने सलाह दी थी कि सैफ को व्हीलचेयर से घर लौटना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
शो में बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने यह भी खुलासा किया कि ट्विंकल ने शादी से पहले उनके पूरे परिवार का जेनेटिक बैकग्राउंड चेक करवाया था। अक्षय ने मजाक में कहा कि लोग कुंडली मिलाते हैं, लेकिन ट्विंकल खन्ना ने मेरे परिवार की मेडिकल हिस्ट्री मिलाई। ट्विंकल ने कहा कि मैं नहीं चाहती थी कि हमारे बच्चों को कोई जेनेटिक बीमारी हो, इसलिए यह जांच जरूरी थी। इस एपिसोड में ट्विंकल, सैफ और अक्षय की केमिस्ट्री ने शो को मजेदार और भावनात्मक दोनों रंग दे दिए।