बेटे जुनैद खान की फिल्म में पापा आमिर खान का कैमियो
Follow Us
Follow Us :
Aamir Khan Cameo in Laovyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म लवयापा इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। जुनैद खान इस फिल्म में खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आई है कि आमिर खान फिल्म में कैमियो में नजर आ सकते हैं। खुद फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने इस बात का इशारा किया है।
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में लवयापा फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के लिए आमिर खान ने भी दो शॉट दिए हैं। ऐसे में आप फिल्म में उन्हें देख सकेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी भूमिका कैमियो में क्या होने वाली है। लेकिन लवयापा में आमिर खान की एंट्री की खबर सुनते ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है, यह कहा जा सकता है।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जुनैद खान इस फिल्म में खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। खुशी कपूर और जुनैद खान की जोड़ी को दर्शक अभी से पसंद कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटे जुनैद खान और खुशी कपूर ने फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज तो पैदा कर दिया है। लेकिन जुनैद खान को फिल्म के प्रमोशन के लिए पिता आमिर खान का भी साथ मिल रहा है। आमिर खान ने भी बेटे की फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
Aamir khan cameo in loveyapa junaid khan films director advait chandan gives big hint