
Jana Nayagan Release Date (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jana Nayagan Release Date: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ रिलीज से ठीक पहले कानूनी उलझनों में फंस गई है। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से अंतिम समय तक इसे सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। तय वक्त पर फिल्म के रिलीज न होने की मुश्किल को देखते हुए, तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर विजय के खुले समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने इस देरी पर दुःख और निराशा जताई है।
फिल्म की रिलीज मुश्किल में होने के बावजूद, तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने थलापति विजय के सपोर्ट में आवाज उठाई है। उन्होंने विश्वास जताया है कि मुश्किलें विजय को रोक नहीं सकती हैं और फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
साउथ इंडस्ट्री के दो प्रमुख अभिनेताओं, सिलाम्बरासन टी आर और रवि मोहन, ने विजय के लिए खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
सिलाम्बरासन टी आर: उन्होंने विजय के सपोर्ट में आवाज़ उठाते हुए कहा, “मुश्किलों ने कभी विजय को नहीं रोका है।” उन्होंने विजय को अपना छोटा भाई बताया और भरोसा जताया कि फिल्म थिएटर में आने के बाद ज़बरदस्त प्रदर्शन करेगी।
Dear @actorvijay anna, Setbacks have never stopped you. You’ve crossed bigger storms than this. This too shall pass, real Thiruvizha begins on the day #Jananayagan releases. — Silambarasan TR (@SilambarasanTR_) January 8, 2026
रवि मोहन: अभिनेता रवि मोहन ने विजय का सपोर्ट करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “विजय मेरा दिल टूट गया। एक भाई के तौर पर मैं आपके साथ खड़ा हूं। आपको किसी तारीख की जरूरत नहीं है। आप ही ओपनिंग हैं।” उन्होंने कहा कि जिस दिन भी फिल्म की रिलीज की तारीख होगी, उसी दिन पोंगल शुरू होगा।
Heartbroken 💔 @actorvijay Anna.. as a brother I’m standing with you as one among the millions of brothers beside you. You don’t need a date.. you are the opening. Whenever that date is.. Pongal only starts then. #istandwithvijayanna pic.twitter.com/ccFy6iK4qM — Ravi Mohan (@iam_RaviMohan) January 8, 2026
ये भी पढ़ें- शरद मल्होत्रा: शाहरुख खान की तरह नाम कमाने की चाहत में निराश हुए, सब्र ने बचाया करियर
फिल्ममेकर्स ने ‘जन नायकन‘ के सेंसर सर्टिफिकेशन में हुई देरी पर चिंता व्यक्त की और इसे सिनेमा के लिए खतरा बताया।
कार्तिक सुब्बाराज: फिल्ममेकर कार्तिक सुब्बाराज ने सेंसर में देरी पर दुःख जताते हुए कहा कि इससे विजय की ‘जन नायकन’ और एक बड़े प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। सुब्बाराज ने फिल्म इंडस्ट्री से “राजनीतिक एजेंडा से ऊपर उठकर काम करने” और “सिनेमा को बचाने के लिए मिलकर काम करने” की अपील की।
Some Thoughts just as a Lover of CINEMA!! No theatres for an Low budget Indie film #Salliyargal Censor delay causing postponement of a Big budget Big Star like Vijay Sir’s film #JanaNayagan slated to release tomorrow… Bookings are yet to open in many centres due to issue of… pic.twitter.com/9ixK3u2qRa — karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) January 8, 2026
अमीर सुल्तान: निर्देशक अमीर सुल्तान ने फिल्म की रिलीज के सिलसिले में कथित राजनीतिक दबाव की कोशिशों की आलोचना की। उन्होंने विजय के समर्थन में कहा, “तमिलनाडु पर कौन राज करेगा, यह सिर्फ तमिलनाडु के लोग तय करेंगे, न कि नेता।”
अन्य अभिनेताओं ने इस घटनाक्रम पर अपनी भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं और फिल्म की बड़ी सफलता के लिए उम्मीद जताई है।
शांतनु भाग्यराज: एक्टर शांतनु भाग्यराज ने फिल्म के तय वक्त पर रिलीज न होने को दिल तोड़ने वाला बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि फैंस और दर्शक ‘जन नायकन’ की टीम के साथ खड़े रहेंगे और पोंगल की शुरुआत ‘जन नायकन’ की रिलीज के साथ ही होगी।
सिबी सत्यराज: अभिनेता सिबी सत्यराज ने कहा कि फिल्म की रिलीज को लेकर जो घटनाएँ हो रही हैं, वे इसकी बड़ी सफलता के लिए एकदम सही माहौल बना रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि विजय के लिए चीजें बेहतर होंगी।
All the events happening around #Jananayagan release is setting the perfect stage for a massive success!Confident’a Irunga, nallathe nadakkum! Vetri Nichayam!🙏🏻@actorvijay — Sibi Sathyaraj (@Sibi_Sathyaraj) January 7, 2026
विजय की अदाकारी वाली फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से पहले इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला। बोर्ड ने कहा कि फिल्म के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसके बाद इसे एक कमेटी के पास जांच के लिए भेजा गया है। फिल्म के निर्माता इस मामले को लेकर मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे हैं। अदालत ने सीबीएफसी से देरी के लिए जवाब मांगा है। इस केस की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होनी है।






