हेमा मालिनी ने महाकुंभ की भगदड़ पर दिया विवादित बयान
Hema Malini On Maha Kumbh Stampede: बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार हेमा मालिनी ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि घटना बहुत बड़ी घटना नहीं थी, इसे बड़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। आपको बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ के मौके पर भगदड़ हुई थी। जिसमे 30 लोगों की मौत हो गई थी। हेमा मालिनी के बयान की अब आलोचना की जा रही है।
अपने बयान में हेमा मालिनी ने कहा हम भी महाकुंभ गए थे, हमने भी संगम में स्नान किया। भगदड़ की घटना एक दुखद घटना थी, लेकिन इतनी बड़ी नहीं थी, सब मैनेज हो गया था। हेमा मालिनी ने यह बात स्वीकार की कि उनके पास भगदड़ की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोग इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। इस मौके पर हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले हैं, यदि स्थिति अनियंत्रित होती तो प्रधानमंत्री वहां नहीं जाते।
ये भी पढ़ें- छावा की शूटिंग के दौरान एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे विक्की कौशल और अक्षय खन्ना
प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना ने देश को हिला कर रख दिया था। श्रद्धालुओं की मौत पर गंदी राजनीति भी देखने को मिल रही है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। वहां पर व्यवस्था को लेकर भी कई इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है। 29 जनवरी के दिन हुई भगदड़ भी उसी अव्यवस्था का एक उदाहरण थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई थी। इस पर बयान बाजी का सिलसिला अब भी चल रहा है।