
‘3 इडियट्स 2’ पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Aamir Khan 3 Idiots Sequel: साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। कॉलेज लाइफ, दोस्ती और जिंदगी को अलग नजरिए से देखने की सीख देने वाली यह फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के डायलॉग्स, किरदार और रैंचो का दर्शन आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। ऐसे में लंबे समय से इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। अब आखिरकार इस मुद्दे पर आमिर खान और आर माधवन का रिएक्शन सामने आया है।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और फिल्म 2026 में फ्लोर पर जा सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि सीक्वल में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान जैसी आइकॉनिक कास्ट दोबारा नजर आ सकती है। हालांकि, इस खबर पर अब खुद फिल्म के लीड एक्टर्स ने स्थिति साफ कर दी है।
एक बातचीत के दौरान आर माधवन ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी तरह के सीक्वल के लिए संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म का सीक्वल बनाना बेहद मुश्किल है। माधवन के मुताबिक, हम तीनों अब काफी बड़े हो चुके हैं। कहानी को आगे कहां ले जाया जाएगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। सिर्फ नाम के लिए सीक्वल बनाना सही नहीं होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह राजकुमार हिरानी के साथ दोबारा काम करना जरूर चाहेंगे, लेकिन सिर्फ ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल के लिए नहीं।
ये भी पढ़ें- मालविका मोहनन ने ठुकराई बड़े सुपरस्टार की फिल्म, मेकर्स ने डाला था दबाव
वहीं आमिर खान ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। आमिर ने कहा कि रैंचो उनके करियर का सबसे लोकप्रिय किरदार रहा है और आज भी लोग उस किरदार को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ‘3 इडियट्स’ बनाते वक्त बहुत मजा आया था और अगर कभी सही कहानी आई तो सीक्वल करना अच्छा लगेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि अभी तक किसी ने मुझसे इस बारे में संपर्क नहीं किया है। आमिर का यह बयान साफ करता है कि फिलहाल सीक्वल की कोई ठोस योजना नहीं है।






