पीएम मोदी व कंगना रनौत (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: पार्टी आलाकमान के तमाम निर्देशों के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की जुबान पर लगाम नहीं लग रहा है। आए दिन वह कुछ न कुछ ऐसा बोल जाती हैं जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ता है। अब एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को करारा नुकसान पहुंचा सकता है!
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इस बार हरियाणा में सत्ता की राह किसी भी राजनैतिक दल के लिए आसान नहीं होने वाला है। बीजेपी के सभी दिग्गज नेता राज्य में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ कंगना कोई न कोई बयान देकर सारे किए कराए पर पानी फेर दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा चुनाव 2024: डैमेज कंट्रोल में जुटे दुष्यंत चौटाला, बीजेपी से ब्रेकअप पर कहा “मैं धोखेबाज नहीं”
भारतीय राजनीति की जड़ में व्याप्त जातीय समीकरण के अलावा पंजाब, हरियाणा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को किसान डॉमिनेंटिंग पॉलिटिक्स के लिए जाना जाता है। यहां की सियासत जाति के बाद किसानों और उनसे जुड़ें मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। यही वजह है कि कोई भी दल इन राज्यों में चुनावी वादों में किसानों को उचित जगह जरूर देता है।
किसान आंदोलन के बाद हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह पहले से ही मुश्किल दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत आए दिन किसानों से जुड़े निगेटिव बयान देकर उस राह में रोड़े डालने का काम कर रही हैं।
कंगना रनौत ने अपने ताजा बयान में कहा है कि किसानों से जुड़े तीनों कानून वापस आने चाहिए। कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे यह भी कहा कि खुद किसानों को इन कानूनों की मांग करनी चाहिए। जाहिर तौर पर कंगना का यह बयान किसानों को रास नहीं आएगा। साथ ही विपक्ष ने भी इसे हाथों-हाथ ले लिया है।
कंगना के बयान के बाद कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि ‘देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए। अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं। कांग्रेस किसानों के साथ है. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें।
किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए
:- BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही
देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए.
अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं.
कांग्रेस किसानों के साथ है.… pic.twitter.com/O5N8kqQHT4
— Congress (@INCIndia) September 24, 2024
कंगना के इस बयान को जिस तरह से कांग्रेस ने लपका है उसका संदेश यही है कि यह बयान हरियाणा में बीजेपी को नुकसान पहुंचाने वाला है। दूसरी तरफ लगातार किसानों को लेकर कंगना की तरफ से आ रहे बयानों से बीजेपी भी असहज महसूस कर रही होगी। यही वजह है कि राजनीतिक पंडित कंगना रनौत को बीजेपी के लिए ‘गुड़ भरी हँसिया’ करार दे रहे हैं। जिसे न तो निगलते बन रहा है न ही उगला जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- ‘देश में न राष्ट्रपति हिंदू है न प्रधानमंत्री’, जानिए क्यों भड़क गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती