
पीड़िया यात्री(दाएं) और पायलट(बाएं), फोटो- सोशल मीडिया
Pilot Attacked Passenger at IGI Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (टर्मिनल 1) पर शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट विजेंदर सेजवाल ने एक यात्री के साथ मारपीट की। पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने खून से लथपथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद एयरलाइन ने कार्रवाई की है।
घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर हुई, जब पीड़ित अंकित दीवान अपने परिवार और चार महीने की छोटी बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। दीवान के अनुसार, वे स्ट्रोलर के कारण स्टाफ वाली सिक्योरिटी चेक-इन लाइन का उपयोग कर रहे थे। इसी दौरान एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट विजेंदर सेजवाल ने लाइन तोड़ने की कोशिश की। जब दीवान ने उन्हें टोका, तो पायलट ने कथित तौर पर उनसे पूछा कि “क्या वे अनपढ़ हैं?” और इसके बाद विवाद हाथापाई में बदल गया।
अंकित दीवान ने आरोप लगाया कि पायलट ने उन पर शारीरिक हमला किया, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा और उनकी शर्ट खून से सन गई। सबसे दुखद बात यह रही कि दीवान की सात साल की मासूम बेटी ने यह पूरा हमला अपनी आंखों से देखा और वह इस घटना के बाद से गहरे सदमे में है। दीवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पायलट और अपने चेहरे की तस्वीरें साझा कर न्याय की गुहार लगाई है।
AIX Pilot, Capt. Vijender Sejwal pic.twitter.com/Ntp1pnDgdb — Ankit Dewan (@ankitdewan) December 19, 2025
मामला तूल पकड़ने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है। एयरलाइन ने आरोपी पायलट को जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा (सस्पेंड) दिया है। हालांकि, यात्री ने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि उन्हें एयरपोर्ट पर ही एक पत्र लिखने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें लिखा था कि वे इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे। दीवान का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई कि यदि वे यह पत्र नहीं लिखते, तो उन्हें फ्लाइट मिस करनी पड़ती और उनके 1.2 लाख रुपये की छुट्टियों की बुकिंग बर्बाद हो जाती।
यह भी पढ़ें: ‘बिना चेहरा देखे न परीक्षा, न वोट’ हिजाब विवाद के बीच BJP नेता ने की डिमांड, नीतीश के लिए कही ये बात
पीड़ित ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए सवाल उठाया है कि क्या न्याय पाने के लिए उन्हें अपने पैसे कुर्बान करने होंगे? उन्होंने आशंका जताई है कि जब तक वे वापस दिल्ली आएंगे, तब तक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि पायलट उस समय दूसरी एयरलाइन में एक यात्री के तौर पर सफर कर रहे थे, लेकिन उनके आचरण की गहन जांच की जाएगी।






