मनोज तिवारी ने आप पर किया पलटवार (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच का मुठभेड़ एक अलग लेवल पर जा चुका है। जहां राजनीतिक मुठभेड़ तक तो सही था लेकिन अब बात अपहरण के आरोप-प्रत्यारोप तक आ चुकी है। जी हां आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर आप पार्षद के अपहरण का आरोप लगाया है। आप पार्षद रामचंद्र ने दावा किया है कि चार-पांच लोग उनके घर आए और उन्हें बुलाया इसके बाद वे उन्हें भाजपा कार्यालय ले गए।
आम आदमी पार्टी के पार्षद के अपहरण का आरोप बीजेपी पर लगते ही राजनीति गर्म हो गई है, जिसके बाद इस मामले में बीजेपी नेता और सांसद मनोत तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की आदत बन गई है कि वे आरोप लगाने के बाद भाग जाते हैं।
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के नए ध्वज और प्रतीक का किया अनावरण, न्यायाधीशों को दी ये सलाह
जानकारी के लिए बता दें कि वार्ड नंबर 28 के पार्षद रामचंद्र पिछले रविवार को भाजपा में शामिल होने वाले पांच सदस्यों में से एक थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद वे आप में वापस आ गए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके सपने में आए, जिसके बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया। बाद में एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें भाजपा मुख्यालय ले गए।
इसके साथ ही रामचंद्र ने वीडियो संदेश में कहा वहां उन्होंने मुझे धमकाया कि मुझे ईडी और सीबीआई द्वारा फंसाया जाएगा। मेरे बेटे आकाश ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया जबकि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया। जब उन्हें (भाजपा को) इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे वापस घर भेज दिया।
आम आदमी पार्टी के आरोप पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा ऐसा संभव नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसी कोई बात है तो उन्हें अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए, हम इसकी जांच जरूर करवाएंगे और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। आम आदमी पार्टी की आदत बन गई है कि वे आरोप लगाने के बाद भाग जाते हैं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर AAP पार्षद रामचंद्र के अपहरण को लेकर लगाए आरोप पर कहा, "ऐसा तो संभव लगता ही नहीं है लेकिन अगर ऐसी बात है तो वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं, हम निश्चित रूप से इसकी जांच कराएंगे और अगर कोई दोषी हुआ तो निश्चित रूप… pic.twitter.com/hxHrjjg7ZX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
इसेक साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग इस समय दिल्ली की जनता की नजरों में गिर चुके हैं, ऐसे में वे परेशान हैं और इसलिए वे तरह-तरह की सनसनी फैलाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:-‘बीजेपी सरकार में मुसलमानों पर हमले बरकरार’ हरियाणा और महाराष्ट्र की घटनाओं पर राहुल गांधी का तंज
जानकारी के लिए बता दें कि आप पार्षद रामचंद्र ने एक वीडियो शेयर किए गए वीडियो में कहा मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं ईडी और सीबीआई से नहीं डरता। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिपाही हूं। इस बीच, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को ट्विटर पर रामचंद्र के बेटे आकाश का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता का अपहरण कर लिया गया है।