
मृतका बसंती और आरोपी पति
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पति ने अपनी पत्नी का गला चाकू से रेतकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद पति ने सिंदूर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मृतका के परिवार ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन आरोपी पति की ओर से एक अलग ही कहानी सामने आई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।
यह घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव की है, जहां 25 वर्षीय रोहित बिंद ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी बसंती की चाकू से हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने घर में रखा सिंदूर पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
दो साल पहले हुई थी दोनों की शादी। कई घंटों बाद होश में आने पर आरोपी पति ने बताया कि उनकी शादी के बाद से ही उन्हें परिवार और आस-पास के लोग तंग कर रहे थे। इस मानसिक तनाव से परेशान होकर उन्होंने एक साथ मरने का फैसला किया था, लेकिन पत्नी ने इससे मना कर दिया, जिससे वह गुस्से में आकर यह कदम उठा बैठा। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी की शादी मिर्जापुर के चिल्ह गांव की बसंती से हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई।
आज का मौसम: दिल्ली में उमस..हिमाचल तहस-नहस, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
एसपी ने कहा कि मृतका के भाई चंदेल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी रोहित ने जो बातें कही हैं तथा मृतका के परिजनों के आरोप सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।






