
'संगीत सोम को जल्द ही जहन्नुम पहुंचा देंगे', शाहरुख को गद्दार कहने वाले BJP नेता को मिली धमकी
Sangeet Som Death Threat: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। संगीत सोम को लगातार अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह विवाद उस बयान के बाद शुरू हुआ, जिसमें संगीत सोम ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान और बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने KKR द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किए जाने के फैसले की तारीफ करते हुए इसे “भारत के हिंदुओं और सनातनियों की जीत” बताया था।
संगीत सोम ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बावजूद बांग्लादेशी खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। सोम ने बयान में कहा, “बांग्लादेश में हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, भारत के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं और पीएम मोदी को गालियां दी जा रही हैं। इसके बावजूद शाहरुख खान ने बांग्लादेशी क्रिकेटर पर 9.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि उन्हें देश की जनता ने ही इस मुकाम तक पहुंचाया है।”
यह भी पढ़ें- दोबारा बनाया जा रहा T20 WC 2026 का शेड्यूल, बांग्लादेश की डिमांड पर ICC का बड़ा फैसला!
यहीं नहीं, संगीत सोम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि जब पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने नहीं आ सकती, तो मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों को भी देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे खिलाड़ी भारत आए, तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा। उनका आरोप है कि शाहरुख खान जैसे लोग कभी पाकिस्तान तो कभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, लेकिन अब देश में ऐसा नहीं चलेगा।






