
दिल्ली में ऑफलाइन टिकट काउंटर पर टिकट खरीदते लोग (सौ. फ्रीपिक)
Republic Day Parade Ticket: देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में हर साल की तरह दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध परेड को देखने के लिए आम जनता में भी उत्साह होता है। 26 जनवरी की परेड को अपनी आंखों से देखना हर भारतीय का सपना होता है। रक्षा मंत्रालय ने आमंत्रण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन टिकटों की खिड़की खोल दी है।
अगर आप इस साल दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस बार टिकट की कीमत बहुत ही किफायती रखी गई है। परिवार के साथ परेड का आनंद लेना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल मिस न करें। टिकट की बुकिंग आज यानी 5 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। 14 जनवरी तक आप टिकट खरीद सकते हैं।
इस साल टिकटों को दो श्रेणियों में रखा गया है जिसमें 100 रुपए और 20 रुपए के टिकट हैं। जहां 100 रुपए की टिकट में सीटें मुख्य मंच के करीब होती है तो वहीं 20 रुपए वाली टिकट उन लोगों के लिए है जो कम बजट में परेड का आनंद लेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:- Bhutan vs Nepal: पहली इंटरनेशनल ट्रिप के लिए कौन सा देश रहेगा बेस्ट? पढ़ लें ये 5 बड़े अंतर

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो दिल्ली में निम्नलिखित स्थानों पर बनाए गए काउंटरों से सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं-
परेड देखने के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं। टिकट बुक करते समय आपने जिस ID प्रूफ का उपयोग किया है, उसे परेड के दिन अपने साथ ओरिजिनल ले जाना अनिवार्य है। सुरक्षा कारणों से परेड स्थल पर बैग, कैमरा, खाने-पीने का सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होती है।






