
दिल्ली की रामलीला में दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाया है। इसके बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध में भी भारत ने पड़ोसियों को करारा जवाब दिया जिसके बाद उन्होंने घुटने टेक दिए। सेना के इस पराक्रम को इस बार नवरात्रि के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में भी दिखाया जाएगा। जी हां, दशहरे पर होने वाली रामलीला में इस बार मंच पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी देखने को मिलेगी।
दिल्ली की रामलीला समितियां इस बार भारत की वीर गाथा को रामलीला मैदान में भी दिखाएगी। दिल्ली में करीब 850 रामलीला समितियां इस नवरात्रि में अपने कार्यक्रमों से पहले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष कार्यक्रम पेश करेंगी।
रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली में रामलीला शुरू होने से पहले सैनिकों के सम्मान में 15 से 20 मिनट तक ‘सैन्य शौर्य: ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से नाटक या लघु फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय 200 से अधिक रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक बैठक के दौरान लिया गया। इसके लिए कमेटियों की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।
हमारी वेदना असहनीय, सरकार ने…ऑपरेशन सिंदूर पर शहीद विनय नरवाल के पिता का भावुक बयान: देखें VIDEO
अर्जुन कुमार का कहना था कि विजयादशमी समारोह के साथ-साथ ये विशेष कार्यक्रम 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक आयोजित होंगे। कुमार ने कहा कि सभी समितियों ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में इस कार्यक्रम को शामिल करने पर सहमति जताई है। यह कार्यक्रम बेहतर लाइट, साउंड इफेक्ट के साथ दिखाया जाएगा। सेना का शौर्य ज्यादा से ज्यादा लोग देख और समझ सकें, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और नौ बेसों पर हमला ध्वस्त कर दिया। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में ही यह ‘ऑपरेशन’ अंजाम दिया गया था। पहलगाम हमले में 22 अप्रैल को 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी।






