
रोहित-कोहली (Image- Social Media)
Indian Cricket Team Central Contract News: 22 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होगी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। मौजूदा हालात को देखते हुए ‘रो-को’ की सैलरी में बड़ा बदलाव हो सकता है। दोनों भारतीय सुपरस्टार के भविष्य के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के अनुबंध में बदलाव पर भी चर्चा होगी! शुभमन गिल को टॉप कैटेगरी यानी A+ में शामिल किया जा सकता है।
यह एजीएम 31वीं बैठक ऑनलाइन होगी, जिसमें कोहली और रोहित के अनुबंध पर फैसला होने की उम्मीद है। दोनों ने पिछले एक साल में टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। ऐसे में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ‘A+’ कैटेगरी में रखा जा सकता है।
टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी A+ ग्रेड में बनाए रखेगी या नहीं, यह देखना होगा। अगर ‘रो-को’ को A कैटेगरी में डाल दिया गया, तो उनकी सैलरी में दो करोड़ की कमी हो सकती है। वर्तमान में सेंट्रल सैलरी क्रमशः 7 करोड़ रुपये (A+), 5 करोड़ रुपये (A), 3 करोड़ रुपये (B) और 1 करोड़ रुपये (C) है। बता दें कि विराट कोहली वनडे में दुनिया के नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि रोहित शर्मा की बादशाहत कायम है।
यह भी पढ़ें- …ज्यादा किसी से प्यार नहीं है, शादी टूटने के बाद पहली बार सामने आईं स्मृति मंधाना, जानें क्या कहा?
अन्य मामलों में, अंपायरों और मैच रेफरी के भुगतान में बदलाव के साथ-साथ बोर्ड की डिजिटल संपत्तियों के अपडेट पर भी चर्चा होगी। यह बीसीसीआई के अधिकारियों में बदलाव के बाद शीर्ष परिषद की पहली एजीएम होगी। मिथुन मन्हास सितंबर में बोर्ड के अध्यक्ष बने और रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया, जबकि देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को क्रमशः सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। बोर्ड के पिछले चुनावों में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह भी काउंसलर के तौर पर बोर्ड में शामिल हुए।






