
दिल्ली के कैफे में खूनी रंजिश, फोटो- सोशल मीडिया
Delhi Kabir Nagar Murder Case: दिल्ली के कबीर नगर इलाके में बीती रात सनसनी फैल गई जब एक कैफे में घुसकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने 4 महीने पहले लगे एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए फैजान की जान ली।
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले का कबीर नगर इलाका बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। घटना यहां स्थित ‘मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे’ की है, जहां रात के लगभग सा बजे 24 वर्षीय युवक फैजान को निशाना बनाया गया। हमलावर ने बेहद करीब से फैजान पर फायरिंग की, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
पुलिस के अनुसार, फैजान को गंभीर हालत में तुरंत जीटीवी (GTB) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया है कि फैजान के सिर और सीने में गोलियां लगी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पूरी घटना आपसी रंजिश का परिणाम नजर आ रही है।
इस हत्याकांड के तुरंत बाद आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने पुलिस और जनता दोनों को हैरान कर दिया है। वीडियो में आरोपी ने बिना किसी डर के अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि मृतक फैजान ने करीब 4 महीने पहले उसे एक थप्पड़ मारा था, और वह उसी अपमान का बदला लेना चाहता था।
बीती रात दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में हुई फैजान @फज्जी की हत्या के मामले में आरोपी के कबूलनामे का वीडियो आया सामने, आरोपी ने कहा 4 महीने पहले मारा था थप्पड़ इसलिए कर दी उसकी गोली मारकर हत्या, पैसों का कोई लेनदेन नहीं, मेरे पिता परिवार और दोस्तों को परेशान ना किया जाए,… pic.twitter.com/Mp3HbQLHAj — Deepak Sharma (@Deepakhk88) January 24, 2026
आरोपी ने वीडियो में यह भी स्पष्ट किया है कि इस हत्या में उसके पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य की कोई भूमिका नहीं है। उसने जोर देकर कहा कि यह वारदात उसने अकेले अंजाम दी है और इसके पीछे पैसों का कोई लेन-देन या विवाद नहीं था। आरोपी का यह कबूलनामा पुलिस के लिए मामले को सुलझाने में एक अहम कड़ी साबित हो रहा है।
पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि जिस ‘मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे’ में यह हत्या हुई, वह गैरकानूनी तरीके से संचालित किया जा रहा था। वारदात के बाद वेलकम थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने कैफे के भीतर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों और आसपास के अन्य वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है ताकि वारदात की पूरी कड़ियों को जोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में डल लेक के किनारे गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग से हड़कंप, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार, देखें VIDEO
घटना के बाद पूरे कबीर नगर इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है। फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं, जो कोर्ट में आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत बनेंगे।
यह घटना दिल्ली में बढ़ती आपसी रंजिश और छोटी-छोटी बातों पर होने वाले जघन्य अपराधों की ओर इशारा करती है। एक मामूली थप्पड़ की बात को मन में रखकर चार महीने बाद हत्या जैसा कदम उठाना समाज के लिए चिंता का विषय है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के दावों की सत्यता की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात के पीछे कोई और छिपा हुआ कारण तो नहीं है। स्थानीय निवासियों ने भी इलाके में चल रहे अवैध कैफे और लाउंज पर कार्रवाई की मांग की है, जो अक्सर ऐसी आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बन जाते हैं।






