कॉन्सेप्ट इमेज
Cyber Fraud : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पुलिस साइबर ठगी करने वाले गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों में कथित तौर पर लोगों से 60.82 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दंपत्ति समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पकड़े गए आरोपियों में से पांच ने साइबर धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल की खातिर अपने बैंक खाते और सिम कार्ड खरीदकर ठगी को आंजाम दिया है। पुलिस उपायुक्त (जांच) राज तिलक रोशन ने बताया कि ये गिरफ्तारियां 12 अगस्त को पश्चिमी उपनगर कांदिवली में एक कार्यालय पर मुंबई अपराध शाखा की छापेमारी के बाद की गईं, जिसमें अधिकारियों ने सिम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त किए।
अधिकारी ने बताया कि गिरोह ने 943 बैंक खाते खरीदे थे, जिनमें से 180 का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले साल से इस कार्यप्रणाली का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पांच आरोपियों को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया और शेष को जांच के दौरान पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि गिरोह ने 7,000-8,000 रुपये में सिम कार्ड और बैंक खाते खरीदे और उनका इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन खरीदारी और शेयर बाजार कारोबार से जुड़ी धोखाधड़ी के लिए किया।
यह भी पढ़ें : MP : यूट्यूब चैनल नहीं चला तो चोर बन गई महिला, अपनी ही सहेली के ससुराल से चुराए 10 लाख के गहने
अधिकारी ने बताया कि बैंक खातों और सिम कार्ड का इस्तेमाल देश भर में लोगों से 60.82 करोड़ रुपये की ठगी करने के लिए किया गया, जिसमें मुंबई में 1.67 करोड़ रुपये और शेष महाराष्ट्र में 10.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी शामिल है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरोह शामिल कुछ आरोपी अपने बैंक खाते और सिम कार्ड को बेचकर काफी पैसे कमाते थे। पुलिस के मुताबिक अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह देश के सबसे बड़े साइबर ठगी गिरोह में से एक है। पुलिस का कहना है फिलहाल पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।