ऑनलाइन धोखाधड़ी (डिजाइन फोटो)
Amravati News: अमरावती के गाडगेनगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद के सामने योगिनी कॉम्पलेक्स निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति के घर जाकर कम्प्यूटर व मोबाइल दुरुस्त किया। इसके बाद बहाना कर आधार कार्ड व क्रेडिट मांगकर फोटो निकाले और ऑनलाइन 1 करोड़ 37 लाख 93 हजार 500 रुपए से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया।
जिला परिषद के सामने स्थित योगिनी कॉम्पलेक्स निवासी विजय वसंत सोनपरोते (46) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संकेत विजय मनोहर (25, अंजनगांवबारी, अमरावती) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय सोनपरोते का कम्प्यूटर में खराबी आ जाने से उन्होंने 21 अप्रैल 2025 को आरोपी संकेत मनोहर को कम्प्यूटर दुरुस्ती के लिए बुलाया। तब संकेत मनोहर उनके घर आया और कम्प्यूटर दुरुस्त करके दिया। विजय सोनपरोते ने स्वयं के मोबाइल के बारे में पूछा तो उसमें वायरस रहने की बात संकेत ने कही। मोबाइल लेकर उसमें सेटिंग की।
विजय सोनपरोते के आधार कार्ड व क्रेडिट कार्ड मांगकर उसके फोटो निकाले और संकेत चला गया। लेकिन इसके बाद जब विजय सोनपरोते ने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट चेक किया तो उनके कार्ड से 1 करोड 37 लाख 93 हजार 500 रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने की बात सामने आई। इसकी शिकायत विजय सोनपरोते ने गाडगेनगर थाने में दी। पुलिस ने आरोपी संकेत मनोहर के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। अभी तक आरोपी संकेत मनोहर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
यह भी पढ़ें – Amravti News: मेलघाट में बाघ के हमले में युवक की मौत, दूसरा अपनी जान बचाने में हुआ कामयाब
विजय सोनपरोते के कार्ड से रुपए निकाले जाने की बात सामने आने पर संकेत मनोहर को पूरी जानकारी, आधार कार्ड दिया था। यह विजय के ध्यान में आया। पश्चात विजय ने फोन कर संकेत से पूछताछ की। तब संकेत टालमटोल जवाब दे रहा था। लेकिन विजय सोनपरोते ने पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कहने पर संकेत ने मैसेज किया कि आप शिकायत मत करों, मैं आपके रुपए लौटा दूंगा। लेकिन अभी तक आरोपी संकेत ने विजय सोनपरोते के रुपए वापिस नहीं दिए है। और अब फोन भी उठाना बंद किया।