
हरियाणा से बुलढाना तक फैला साइबर ठगों का जाल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Police Action: डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर एक निवृत्त बैंक अधिकारी से 34 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठगों का जाल हरियाणा से बुलढाना तक फैला हुआ था। मामले की जांच के दौरान साइबर पुलिस ने पहले हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद बुलढाना में सक्रिय हैंडलर की जानकारी मिली, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रुपम रमेशसिंह तंवर (भिवानी, हरियाणा),आकाश मोहन ठोंबरे (खामगांव, बुलढाना) का समावेश है।
पीड़ित बाजाजनगर निवासी मानवेंद्र नारायण (निवृत्त पंजाब नेशनल बैंक) ने शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ दिन पहले आरोपियों ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनके बैंक खाते का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और बच्चों के अवयव तस्करी में किया गया है। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी गई और फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेजा गया। कार्रवाई टालने के नाम पर आरोपियों ने मानवेंद्र से अलग-अलग बैंक खातों में कुल 34 लाख रुपये जमा करवा लिए।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत जांच शुरू की। गिरोह का मास्टरमाइंड हरियाणा निवासी रुपम होने का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके खुलासे के बाद बुलढाना निवासी आकाश का नाम सामने आया, जिसके बैंक खाते में ठगी की राशि जमा होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आकाश को भी गिरफ्तार किया और उसके खाते में अन्य ठगी के मामलों से जुड़ी रकम भी पाई गई। अदालत ने उसे 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिवाइज करने का झांसा देकर एक महिला से 30 लाख रुपये ठगने वाले उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को भी साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी
शंकरनगर निवासी अपर्णा हरेंद्र चव्हाण की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उनके पति ने पंजाब नेशनल बैंक मेटलाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी ली थी। कुछ दिन पहले आरोपी अमन ने अपर्णा को कॉल कर पॉलिसी को रिवाइज कर ज़्यादा मुनाफ़ा देने का लालच दिया और विविध बैंक खातों में 30 लाख रुपये जमा करवाए। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया।
ये भी पढ़े: कैट की स्वदेशी रथ यात्रा देगी “वोकल फॉर लोकल” का संदेश, 27 को अमरावती जिले में आगमन
साइबर पुलिस ने अमन को यूपी से गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया। न्यायालय ने उसे 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर बलीराम सुतार, एपीआई विजय राणे, शंकर पांढरे और उनकी टीम प्रकरण की आगे की जांच कर रही है।






