
कैट की स्वदेशी रथ यात्रा, 27 को अमरावती जिले में आगमन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati CAT Traders Association: व्यापारियों की देशव्यापी शीर्ष संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वावधान में देशवासियों में जनजागरण लाने और स्वदेशी का भाव जागृत करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” संदेश को अमल में लाकर स्थानीय दुकानदारों के व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशव्यापी स्वदेशी स्वावलंबी यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के जिले में सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों की सभा का आयोजन किया गया।
कैट के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्याम शर्मा ने बताया कि नागपुर से शुरू हुई स्वदेशी रथ यात्रा का आगमन 27 नवंबर को अमरावती जिले में सर्वप्रथम वरुड में होगा। वरुड कैट द्वारा सुबह 10 बजे इंदिरा चौक में रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस रथ यात्रा के साथ कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया भी रहेंगे।
ये भी पढ़े: अमरावती में बहुकोणीय संग्राम तय, अचलपुर में सबसे ज्यादा नामांकन वापस, जानें पूरा समीकरण
सभा में कैट के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी तथा स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी के लिए कैट द्वारा किए गए प्रयासों के कारण इस वर्ष दीपावली के दौरान कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सभा में जिला अध्यक्ष गोविंद सोमाणी, वरुड कैट के अध्यक्ष गिरिधर देशमुख, आत्माराम पुरसवाणी, संजय अग्रवाल, गोपाल पांडे, और वासुदेव कृष्णनानी उपस्थित थे।






